साहिबगंज: मुफस्सिल थाना अंतर्गत कोदर्जन्ना गांव में भीषण आग लग गई, जिसमें 8 घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया. आग की लपटें काफी तेज थीं. आग की वजह से संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है.
देखें भीषण आग की पूरी वीडियो जानकारी के अनुसार कोदर्जन्ना गांव में ज्यादातर मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं, सभी का घर फूस का बना हुआ था. जिसकी वजह से सभी घर जलकर खाक हो गए. पीड़ित परिवारों का अनाज, मवेशी के साथ घर के सभी सामान भी आग में जलकर भस्म हो गये.
पुलिस को सूचना मिलने के बाद दमकल घटनास्थल पर पहुंची. उसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाया पर काबू पाया गया. लेकिन तबतक 8 घर जलकर राख में तब्दील हो चुके थे.
ग्रामीणों ने आग की लपटों को खेतों में लगे पका हुआ गेहूं तक नहीं पहुंचने दिया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया. ग्रामीणों के अनुसार दिन का समय था और हवा नहीं चल रही थी, जिसके कारन आग पर काबू पाने में काफी मदद मिल गई. फिलहाल आग कैसे लगी इसका कोई पता नहीं चल पाया है.