झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज डीसी की बड़ी कार्रवाई, पत्थर व्यवासायी असराफुल पर लगाया 5 करोड़ का जुर्माना - Sahibganj news

साहिबगंज डीसी ने पत्थर व्यवसायी असराफुल (Stone dealer Ashraful in Sahibganj) पर पांच करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. डीसी ने अवैध खनन पर लगाम लगाने को लेकर छापेमारी शुरू की है. इस दौरान कई क्रशर और खनन प्लांट में छापेमारी करते हुए बड़ी कार्रवाई की है.

stone dealer Ashraful in Sahibganj
साहिबगंज डीसी की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Nov 28, 2022, 10:57 PM IST

साहिबगंज: जिले में अवैध पत्थर कारोबार पर लगाम लगाने को लेकर डीसी राम निवास यादव ने सोमवार से छापामारी तेज कर दी है. जिला खनन टास्क फोर्स के साथ लगातार दूसरे दिन उन्होंने छापामारी की. सोमवार को डीसी राम निवास यादव, एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा और जिला खनन टास्क फोर्स पतना अंचल के बोरना मौजा स्थित पत्थर व्यवासायी कृष्णा साहा के ब्लैक स्टोन वर्क्स में छापामारी की. इसके साथ ही मेसर्स असराफुल हक के खदान (Stone dealer Ashraful in Sahibganj) का निरीक्षण किया, जहां अनियमिता देखने पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.

यह भी पढ़ेंःसाहिबगंज में खनन टास्क फोर्स की ताबड़तोड़ कार्रवाई, खनन माफियाओं में मचा हड़कंप

डीसी ने पत्थर व्यवासायी कृष्णा साहा के ब्लैक स्टोन वर्क्स में कई प्लॉटों पर तत्काल पत्थर उत्खनन पर रोक लगाते हुए पतना बीडीओ सौरभ कुमार को खदान मापी कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. इसके साथ ही कृष्णा साह के दोनों क्रशरों को एनजीटी का मानक पूरा नहीं करने पर बंद करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही चपांडे मौजा स्थित खदान को मिट्टी भर कर मैदान बनाये जाने और फिर उसमें डस्ट भरने पर डीसी बिफर पड़े. डीसी ने संबंधित अधिकारियों को मैदान से डस्ट हटवाने का निर्देश दिया. खदान के बगल से गायब हुए रास्ते पर डीसी ने नक्शा चेक करते हुए डीएमओ को जांच का आदेश दिया है.

डीसी ने मेसर्स असराफुल हक के खदान का निरीक्षण किया, जहां अनियमितता देखते ही 5 करोड़ का जुर्माना लगाते हुए खदान को तत्काल बंद करने का निर्देश दिया. सितापहाड मौजा स्थित जीजी स्टोन वर्क्स को भी काम बंद करने का निर्देश दिया. डीसी ने मंगलाडीह स्थित बिंदुवासिनी स्टोन वर्क्स को बंद करते हुए सील किया है. इस दौरान राजमहल एसडीओ रोशन कुमार, डीएमओ विभूति कुमार, बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप उरांव, इंस्पेक्टर कुलदीप उरांव, रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार, पतना बीडीओ सौरभ कुमार उपस्थित थे.

डीसी रामनिवास यादव ने बताया कि किसी हाल में अवैध पत्थर कारोबारी को बख्शा नहीं जाएगा. जुर्माना के साथ साथ एफआईआर भी दर्ज होगी. उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी हाल में अवैध खनन, क्रशर का संचालन और पत्थरों का परिवहन नहीं होने देंगे. अवैध खदान और क्रशर चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि डीसी के इस कार्रवाई से पत्थर व्यवसायियों में हड़कंप मचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details