साहिबगंज: कोरोना काल में राज्य सरकार के निर्देश पर फेरी सेवा बंद कर दी गयी थी. टेंडर फाइनल होने के बाद बुधवार से यातायात नाव समिति फेरी सेवा शुरू किया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने फीता काट कर घाट का शुभारंभ किया.
साहिबगंज: आठ महीना बाद शुूरू हुआ फेरी सेवा घाट, अब यात्री और व्यापारियों को मिलेगी राहत - साहिबगंज का गंगा घाट
साहिबगंज में बुधवार से यातायात नाव समिति फेरी सेवा शुरू किया गया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने फीता काट कर घाट का शुभारंभ किया.
![साहिबगंज: आठ महीना बाद शुूरू हुआ फेरी सेवा घाट, अब यात्री और व्यापारियों को मिलेगी राहत Ferry service started in Sahibganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9821192-214-9821192-1607516169505.jpg)
यातायात नाव समिति फेरी सेवा शुरू
ये भी पढे़ं:कोरोना इफेक्टः कोरोन काल में निजी स्कूल के बच्चे पढ़ाई से हो रहे वंचित, अधर में नौनिहालों का भविष्य
पंकज मिश्रा ने कहा कि आठ महीना बाद फेरी सेवा घाट का संचालन हुआ है. निश्चित रूप से गंगा आर-पार करने वाले लोगों को समस्या हुई होगी, लेकिन आज से चालू होने से सुविधा मिलना चालू हो जाएगा. झारखंड सरकार जनहित को ध्यान में रखकर कदम उठायी है.