साहिबगंज:राजमहल और मानिकचक बंगाल के बीच गंगा नदी में 25 दिन बाद एक बार फिर से फेरी सेवा की शुरुआत कर दी गई है. फेरी सेवा घाट शुरू होने के बाद से यात्रियों और व्यापारियों को काफी राहत मिली है. पिछले दिनों मानिकचक फेरी घाट पर ओवरलोड होने के कारण मालवाहक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें उस पर लदे 8 ट्रक गंगा में डूब गए थे.
साहिबगंज: 25 दिन बाद फिर से शुरू हुई गंगा नदी में फेरी सेवा, मानिकचक में हादसे के बाद लग गई थी रोक - मानिकचक घटना खबर
साहिबगंज में शनिवार से गंगा नदी में फिर से फेरी सेवा शुरू कर दी गई है. पिछले दिनों मालवाहक जहाज के दुर्घटनाग्रस्त होने के 25 दिन बाद फेरी सेवा शुरू होने से लोगों को राहत मिली है.
इसे भी पढ़ें- हेमंत सरकार को गिराने की साजिश की सीआईडी जांच की मांग को लेकर जनहित याचिका दायर
सुरक्षा के इंताजाम
राजमहल एसडीओ हरिवंश पंडित ने बताया कि कोविड -19 को ध्यान में रखते हुए और सुरक्षा की व्यवस्था के इंतजाम के बाद फेरी सेवा शुरू की गई है. पिछले दिनों राजमहल घाट से मालवाहक जहाज 8 ट्रक लेकर गंगा पार मानिकचक पश्चिमबंगाल के गाल-मालदा जिले के लिए रवाना हुआ था. इस दौरान हादसा हो गया. रेस्क्यू ऑपरेशन कर ट्रक और हादसे में मृत लोगों की लाश पश्चिम बंगाल पुलिस-प्रशासन ने बाहर निकाला था. इसी वजह से फेरी सेवा घाट बंद कर दिया गया था. शनिवार से फेरी सेवा फिर शुरू होने से यात्रियों को मदद मिलेगी. साथ ही व्यपारियों को भी राहत मिलेगी. इससे जिला प्रशासन को भी राजस्व मिलेगा.