साहिबगंज:जिले के रांगा थाना क्षेत्र के केंदुआ चौक में एक दुखद हादसा घटा है. इस हादसे में एक पिता और उनका बेटा कुएं में उतरे जिसके बाद दम घुटने की वजह से जान गंवा बैठे. ये दोनों कुएं में गिरे बकरे को बाहर निकालने गए थे. इस मामले में पुलिस ने इन दोनों की लाशों को कब्जे में लेकर उनका पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:कुआं में बच्चे को डूबता देख मां ने लगाई छलांग, बचाई अपने लाल की जान
जानकारी के अनुसार, केंदुआ चौक के निवासी इकबाल शेख (46 वर्ष) के घर के पास एक कुआं है. बुधवार की शाम को उसमें एक बकरा गिर गया. इसको बाहर निकालने के लिए इकबाल ने अपने 19 वर्षीय पुत्र मुस्ताकिम शेख को कुएं में नीचे भेजा, लेकिन नीचे उतरने के बाद वह दम घुटने के कारण बेहोश हो गया. उसके बाद इकबाल कमर में रस्सी बांधकर खुद कुएं में उतरे और मुस्ताकिम और बकरे को भी रस्सी से बांधकर उनके ऊपर खड़े परिजनों को खींचने के लिए कहा. परिजनों ने आस-पास के गांववालों की सहायता से रस्सी में बंधे मुस्ताकिम और बकरे को खींचकर बाहर निकाल लिया और उन्हें इलाज के लिए कल्याण अस्पताल केंदुआ ले गए. वहां के चिकित्सक ने मुस्ताकिम को मृत घोषित कर दिया.
इधर, बाद वहां मौजूद लोगों ने इकबाल को कुएं से बाहर निकालने के लिए रस्सी डाली, लेकिन उसने कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं आई. इसके बाद कुछ युवकों ने कमर में रस्सी बांधकर कुएं में जाने का प्रयास किया. हालांकि वे आधे रास्ते तक आने के बाद ऑक्सीजन की कमी की वजह से वापस आ गए. इसके बाद परिजनों ने शोर मचाने लगे और प्रशासन को घटना की जानकारी दी.
मामले की जानकारी प्राप्त होते ही, पतना BDO सुमन कुमार सौरभ, रांगा पुलिस मौके पर पहुंची और लगभग 2 घंटे बाद स्थानीय गांववालों ने रस्सी की मदद से इकबाल को कुएं से बाहर निकाल लिया.