झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंजः मानसून की देरी ने नहीं, प्रशासन की लापरवाही ने किसानों को कर दिया बेचैन - झारखंड न्यूज

साहिबगंज में इस बार किसानों को मानसून की देरी से ज्यादा प्रशासन की लापरवाही ने तकलीफ दी है. किसानों को इस बार लेम्पस से अनुदान में बीज नहीं मिला. वजह लोकसभा चुनाव को बताया जा रहा है. लेकिन किसानों की मानें तो हर साल प्रशासन का यही रवैया रहता है.

साहिबगंज लेम्प्स

By

Published : Jul 9, 2019, 1:50 PM IST

साहिबगंजः इस बार मानसून की देरी के बाद किसानों को प्रशासन की लापरवाही भी सहनी पड़ी. जिले में किसानों को लेम्पस से अनुदान में बीज नहीं मिले. जिससे किसानों को अपने पैसों से बीज खरीद कर खेती करनी पड़ी.

देखें पूरी खबर

किसानों का कहना है कि समय से पहले लेम्पस में बीज आ जाता तो बहुत राहत मिलती. इस महंगाई में ऊंचे दाम में बीज खरीदकर बोना मजबूरी थी. सरकार और जिला प्रशासन हर साल इसी तरह की लापरवाही दिखाती है.

वहीं, कृषि पदाधिकारी का कहना है कि लोकसभा चुनाव की वजह से विलंब हो गया. रांची में धान की खरीदारी के लिए टेंडर में देरी हुई. सभी जिले को टारगेट दिया गया. उन्होंने कहा कि साहिबगंज में बीज आने से पहले बारिश हुई. जिससे किसानों ने लेम्पस में बीज नहीं आने से बाजार से खरीदकर बुआई की.

ये भी पढ़ें-मानव तस्करों की चंगुल से मुक्त हुई मासूम, दिल्ली में बेची गई थी झारखंड की बेटी

डीएओ ने कहा कि जिले में 12 ऐसे लेम्पस है, जो एक्टिव हैं. लेकिन सभी लेम्पस ने बीज उठाव करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि लेम्पस प्रबंधक को डर सता रहा है कि बीज की खरीदारी करने के बाद बीज की बिक्री नहीं हो पाएगी. जिस वजह से कोई भी बीज का उठाव नहीं करना चाहता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details