झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंजः बर्बाद खरीफ फसल के लिए किसानों को मिलेगा मुआवजा, सर्वे का काम जल्द होगा शुरू - Survey regarding giving compensation amount to farmers in Sahibganj

साहिबगंज में भारी बारिश से बर्बाद हुए खरीफ फसल के लिए किसानों को जल्द मुआवजा मिलेगा. इसके लिए उप विकास आयुक्त ने सर्वे का काम शुरू कराने का आदेश दिया है. साथ ही किसानों से जल्द से जल्द सही रिपोर्ट देने की अपील की है.

Farmers will get compensation for ruined Kharif crop in sahibganj
Farmers will get compensation for ruined Kharif crop in sahibganj

By

Published : Oct 4, 2020, 4:43 PM IST

साहिबगंज: जिले में लगातार बारिश होने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. इस बार खरीफ फसल बर्बाद हो चुका है. लगातार बारिश और खेत में धान डूबे रहने से पौधा सड़ने लगा है. हर एक पौधे में धान नजर आने लगा था. लेकिन किसान पर इस बार का बारिश वरदान बनकर नहीं बल्कि कहर बनकर टूटा है.

Farmers will get compensation for ruined Kharif crop in sahibganj

ये भी पढ़ें-कमांडरों का दावा, भीष्म टैंक के सामने नहीं टिक पाएंगे चीनी लाइट टैंक

उप विकास आयुक्त ने कहा कि इस बार भारी बारिश से किसान के फसलों को काफी क्षति पहुंची है. बरहरवा और राजमहल क्षेत्र के निचले इलाकों में खेतों में लगातार 7 दिन से अधिक दिन पानी जमा रहने से यह समस्या आन पड़ी है. उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र का सर्वे कराया जा रहा है सभी प्रखंड के अंचला अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र का सर्वे कर रिपोर्ट दें ताकि किसानों को क्षतिपूर्ति राशि दी जा सके.

जानकारी के अनुसार सोमवार से सर्वे का काम चालू हो जाएगा. वहीं, किसानों से अपील की गई है कि सर्वेकर्मी को सही-सही अपना रिपोर्ट दें ताकि भुगतान जल्द से जल्द किया जा सके.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details