साहिबगंजः कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इससे अभी-भी लोग पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं. कई बंदिशों के बावजूद लोग काम कर रहे हैं. इसी तरह साहिबगंज के किसान भी महंगाई और आर्थिक तंगी से परेशान हैं. लेकिन अब ये किसान केमिकल खाद को छोड़कर जैविक खाद का उपयोग कर फसल उगा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- साहिबगंजः जैविक खेती से गंगा नदी होगी प्रदूषण मुक्त, तैयारी में जुटा कृषि विभाग
किसानों का कहना है कि एक तरफ रासायनिक खाद फसल पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है. रासायनिक खाद से उत्पादन पहले की तरह नहीं हो रहा और इस महंगाई में किसानों की लागत भी बढ़ रही है. लेकिन खर्च के अनुपात में पैदावार नहीं हो रहा है. अब किसान Chemical Fertilizers के दुष्प्रभाव को जान लिया है कि कैसे ये खेत की उर्वरक क्षमता को कम कर देता है और जमीन को बंजर बना देता है. जिसका असर फसल पर पड़ता है.
कोरोना काल में किसान आर्थिक तंगी में बचत के लिए काफी कुछ सीखा है. एक तरफ रासायनिक खाद की आसमान छूती कीमतें तो दूसरी ओर से खेतों की कम होती पैदावार. लॉकडाउन और आर्थिक मार के बीच जैविक खाद और सड़ा हुआ गोबर का उपयोग किसान अपने खेतों में करने लगे हैं. इसका फायदा भी अब उन्हें मिलने लगा है. किसानों का मानना है कि जैविद खाद ही मिट्टी के लिए सबसे अच्छा है, इससे पैदावार भी अच्छी होती है और मिट्टी में नमी भी बनी रहती है. इसके साथ ही कम लागत में ज्यादा का फायदा होता है.
जैविक खाद की ओर किसानों का रुझान
कबूतर खोपी के रहने वाले किसान टुनटुन चौधरी ने बताया कि कोरोना काल में सभी किसान टूट चुके हैं. महंगे दाम पर यूरिया, डीएपी खरीदना पड़ता है. लेकिन इसका खास प्रभाव फसल और पैदावार पर नहीं पड़ता है, यहां तक की उत्पादन भी कम हो जाता है. लेकिन करोना काल में जब से जैविक खाद का उपयोग करने लगे हैं तब से फसल लगाने में खर्च कम आ रहा और रासायनिक खाद से खेत के बंजर होने की संभावना भी खत्म होती जा रही है.
किसान प्रमोद चौधरी ने कहा कि कोरोना काल से इस खाद का अधिक उपयोग करने लगे हैं, यह पौधों को मजबूती प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि दियारा क्षेत्र में बलुआई मिट्टी है और इस मिट्टी में जैविक खाद काफी मददगार साबित हो रहा है. अब किसान सड़े हुए गोबर और केंचुए से तैयार खाद का ही इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जैविक और वर्मी कंपोस्ट खाद के इस्तेमाल से पिछले साल गेहूं, मकई, सब्जी की पैदावार अच्छी हुई थी. उन्होंने दूसरे किसानों से अपील करते हुए कहा कि वो रासायनिक खाद का उपयोग ना करें, इसके बदले में जैविक खाद का उपयोग अपने खेतों में अधिक से अधिक करें.
इसे भी पढ़ें- गोबर-गोमूत्र से खेतों में डाली 'जान', उगा रहें भरपूर सब्जियां
जागरूक हो रहे किसान
जैविक और वर्मी कंपोस्ट खाद को लेकर किसानों में आई जागरुकता पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक वीरेंद्र कुमार मेहता ने बताया कि यह खुशी की बात है कि अब किसान रसायनिक खाद का उपयोग नहीं कर रहे हैं. वो जैविक खाद का उपयोग कर रहे हैं जो खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए काफी लाभदायक होता है. इसके इस्तेमाल से किसान को कम लागत में अच्छी खाद मिलती है और पैदावार भी अच्छी होती है. उन्होंने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र से संपर्क करने से भी जैविक खाद किसानों को उपलब्ध कराई जाती है. इसके अलावा समय-समय पर उन्हें प्रशिक्षण भी देने की व्यवस्था की गयी है.