झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

SPECIAL: कोरोना के कहर ने बढ़ाई किसानों की परेशानी, औने पौने दाम में अनाज बेचने को मजबूर - साहिबगंज जिला प्रशासन

लॉकडाउन में किसानों को सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साहिबगंज जिले में अनाज का भंडारण नहीं होने के कारण उनकी अनाज खेतों में ही हैं. साथ ही अभी बाजार में उचित दाम भी नहीं मिल रहे. किसानों का कहना है कि बेमौसम बारिश और लॉकडाउन दोनों की मार झेल रहे हैं.

Farmers upset in lockdown, Corona crisis, Sahibganj district administration, crop damage due to unseasonal rains, लॉकडाउन में किसान परेशान, कोरोना संकट, साहिबगंज जिला प्रशासन, बेमौसम बारिश से फसल बर्बाद
डिजाइन इमेज

By

Published : May 3, 2020, 8:49 PM IST

Updated : May 4, 2020, 9:13 AM IST

साहिबगंज: लॉकडाउन का सबसे अधिक असर किसानों पर पड़ रहा है. पहले तो बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ ही रही है, सारा फसल जमीन पर सो चुका है. गेंहू सड़ने की कगार पर पहुंच चुका है. इस लॉकडाउन में बाजार बंद हैं. एक जिला से दूसरे जिला या किसी दूसरे राज्यों में गेहूं या मकई का निर्यात नहीं होने से किसान परेशान हैं. किसान चिंतित हैं कि आवश्यकता से अधिक अनाज को कहां रखें. घर में अनाज को रखने के लिए प्रयाप्त जगह नहीं हैं. यदि किसान बाजार में बेचना चाहें तो दाम नहीं मिल रहा.

देखें पूरी खबर

'जिला प्रशासन या राज्य सरकार सिर्फ सांत्वना दे रही'
किसानों ने कहा कि लॉकडाउन और बेमौसम बारिश का सबसे अधिक असर पड़ रहा है. दियारा क्षेत्र में हजारों एकड़ जमीन पर लगे गेहूं और मकई की कटाई अभी तक नहीं हुई है. भंडारण के लिए अलग से कोई व्यवस्था जिला स्तर पर भी नहीं है कि बाजार खुलने तक फसल रख सकें. किसानों ने कहा कि जिला प्रशासन या राज्य सरकार सिर्फ उन्हें सांत्वना दे रही.

खेत में किसान

ये भी पढ़ें-कोरोना महामारी के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनों के लिए विशेष गाइडलाइन जारी, DRM बने नोडल ऑफिसर


भंडारण के लिए गोदाम नहीं

वहीं, जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि किसान के लिए शुरू से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बाजार खुले या नहीं खुले, दोनों ही स्थिति में किसानों को ही परेशानी होती है. वजह यह है कि बेमौसम बारिश से भी अनाज हल्का और काला हो जाता है, जिससे बाजार में उसका उचित दाम नहीं मिल पाता है. दूसरी बात जिला स्तर पर भंडारण के लिए गोदाम अभी तक नहीं है.

फसल की कटाई करते किसान

ये भी पढ़ें-धान क्रय केंद्र बना टॉर्चर सेंटर, सदमे में किसान की चली गई जान

'बीडीओ को दें जानकारी'

जिला कृषि अधिकारी उमेश तिर्की ने कहा कि हर प्रखंड में एक-एक अनाज भंडारण के लिए गोदाम खोलने का प्रस्ताव पास हुआ है, यदि यह गोदाम जल्द बन जाता है तो किसानों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगा. साथ ही इस लॉकडाउन में किसानों की परेशानी बढ़ी है. जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि यदि किसान की फसल बर्बाद हुई है, या अनाज घर में रखने से सड़ चुका है तो इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दें, ताकि आपदा से उचित मुआवजा दिया जा सके.

Last Updated : May 4, 2020, 9:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details