झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में बारिश से किसानों के धान खराब, प्रशासन ने की फसल राहत योजना का लाभ उठाने की अपील

Farmers paddy getting spoiled due to rain. साहिबगंज में बारिश से किसानों के धान खराब हो रहे हैं. इसको लेकर किसान काफी परेशान हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन किसानों से अपील की है कि वो फसल राहत योजना का लाभ उठाने के लिए अपने नजदीकी केंद्र आकर निबंधन करा लें.

Farmers paddy getting spoiled due to rain in Sahibganj
साहिबगंज में बारिश से किसानों के धान खराब हो रहे

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 9, 2023, 10:26 AM IST

साहिबगंज में बारिश से किसानों के धान खराब हो रहे, जानकारी देते किसान और जिला कृषि पदाधिकारी

साहिबगंज: जिला में दो दिन से लगातार हो रही बारिश से खेत में पड़े धान के सड़ने की संभावना बढ़ गई है. वैसे अधिकांश किसान धान को काटकर खलियान में रख दिया है. खलियान वाला धान से पानी निकल आसानी से निकल जाएगा लेकिन खेत में रखे धान खराब हो सकती है.

पिछले दो दिन से चक्रवाती तूफान का असर साहिबगंज में देखा गया. हर प्रखंड में बारिश लगातार होती रही, इससे जनजीवन भी प्रभावित रहा. इस बीच बारिश से किसान को क्षति हो सकती है और उनकी खेती पर असर पड़ सकता है. बेमौसम बारिश से धान का दाना काला पड़ सकता है. शुक्रवार को बारिश तो रुक गया लेकिन आकाश में बादल छाया है और धूप नहीं निकलने से धान की बाली भींग रहने से उसके सड़ने की संभावना काफी है. दो दिन के बारिश से मौसम पूरी बदल गया है. दिन के तापमान में 2.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है, जिससे ठंड का एहसास काफी होने लगा है.

बेमौसम बारिश से खेती पर पड़े प्रतिकूल असर को लेकर जिला प्रशासन ने किसानों से फसल राहत योजना का लाभ उठाने की अपील कर रही है. इसके लिए किसान अपने नजदीकी प्रज्ञा केन्द्र पर पहुंचकर निबंधन करा लें. अधिकतम पांच एकड़ तक किसान को अधिकतम 20 हजार रुपये तक की क्षतिपूर्ति का लाभ मिल सकता है. 50 प्रतिशत क्षति होने पर प्रति एकड़ 4000 रुपया और 30 से 50 प्रतिशत तक प्रति एकड़ 3 हजार रुपया मिल सकेगा. प्रज्ञा केन्द्र पर किसान की भीड़ उमड़ने लगी है. किसान को कम जमीन होने पर निबंधन नहीं का शिकायत आ रही है.

क्या कहते हैं जिला कृषि पदाधिकारीः इस बाबत जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का ने कहा कि लगातार दो दिन के बारिश से किसान के धान को क्षति पहुंचने की संभावना है. किसान से अपील है कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना फसल राहत योजना का लाभ उठाएं. किसान की फसल नष्ट होने पर लाभ मिल सकता है.

इसे भी पढ़ें- मिचौंग तूफान के असर को लेकर झारखंड में अलर्ट! किसानों की बढ़ सकती है परेशानी, धान के साथ साथ सब्जी और फल को बारिश से बचाने की सलाह

इसे भी पढ़ें- किसानोंं के हौसलों के आगे सुखाड़ पस्त, देर से की थी खेती शुरू, पर बंपर हुई धान की पैदावार

इसे भी पढे़ं- झारखंड में धान खरीद में होगी देरी, मगर बढ़ेगा सरकारी समर्थन मूल्य, जानिए क्या है हेमंत सरकार की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details