झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बजट से किसानों को उम्मीदें, कहा- कर्ज माफी और सिंचाई सुविधा पर ध्यान दे सरकार - कर्ज माफी पर ध्यान दे सरकार

झारखंड सरकार के बजट को लेकर किसानों ने अपनी मांगें सरकार से रखने की कोशिश की है. उनका कहना है कि झारखंड में किसानों का कर्ज माफ होना चाहिए. इसके अलावा सुलभ तरीके से सिंचाई का साधन उपलब्ध होना चाहिए.

budget  of jharkhand, झारखंड का बजट
डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 1, 2020, 12:26 PM IST

साहिबगंज: झारखंड सरकार 3 मार्च को आम बजट पेश करने जा रही है. इस बजट से किसानों को काफी उम्मीदें हैं. ऐसे में किसानों ने अपनी मांगें सरकार से रखने की कोशिश की है. उनका कहना है कि झारखंड में किसानों के कर्ज के विषय में किसी सरकार ने नहीं सोचा था लेकिन महागठबंधन की सरकार ने अपने मेनिफेस्टो में किसानों की कर्ज माफी को लेकर प्रस्ताव रखा था.

देखें पूरी खबर

कर्ज माफी पर विचार करे सरकार

किसानों ने बातचीत को दौरान कहा कि राज्य सरकार को कर्ज माफी के बारे में जल्द से जल्द विचार करना चाहिए. इससे किसानों को बहुत बड़ी राहत मिल जाएगी, केसीसी लोन नहीं चुकाने की वजह से ब्याज बहुत ज्यादा बढ़ चुका है इसलिए हेमंत सरकार को इस दिशा में पहल करने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि जब फसल उपजाने का समय होता है तो उस समय बाजार बहुत ठंडा हो जाता है. जिस कारण उन्हें अपने फसल औने पौने दामों पर बेचना पड़ता है.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग: 3 मार्च को पेश होगा झारखंड का बजट, जानिए युवाओं की क्या है उम्मीद

सुलभ तरीके से उपलब्ध हो सिंचाई और खाद

किसानों कहना है कि सुलभ तरीके से सिंचाई का साधन उपलब्ध होना चाहिए. सिंचाई के लिए सब्सिडी के तौर पर पानी मशीन उपलब्ध होना चाहिए. कम दर में बिजली उपलब्ध हो, इसके अलावा दियारा क्षेत्र में हर एक किलोमीटर पर डीप बोरिंग कर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराया जाना चाहिए. इसके अलावा फसल बीमा की राशि समय पर मिलने की भी बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details