साहिबगंज: झारखंड सरकार 3 मार्च को आम बजट पेश करने जा रही है. इस बजट से किसानों को काफी उम्मीदें हैं. ऐसे में किसानों ने अपनी मांगें सरकार से रखने की कोशिश की है. उनका कहना है कि झारखंड में किसानों के कर्ज के विषय में किसी सरकार ने नहीं सोचा था लेकिन महागठबंधन की सरकार ने अपने मेनिफेस्टो में किसानों की कर्ज माफी को लेकर प्रस्ताव रखा था.
कर्ज माफी पर विचार करे सरकार
किसानों ने बातचीत को दौरान कहा कि राज्य सरकार को कर्ज माफी के बारे में जल्द से जल्द विचार करना चाहिए. इससे किसानों को बहुत बड़ी राहत मिल जाएगी, केसीसी लोन नहीं चुकाने की वजह से ब्याज बहुत ज्यादा बढ़ चुका है इसलिए हेमंत सरकार को इस दिशा में पहल करने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि जब फसल उपजाने का समय होता है तो उस समय बाजार बहुत ठंडा हो जाता है. जिस कारण उन्हें अपने फसल औने पौने दामों पर बेचना पड़ता है.