झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Sahibganj News: साहिबगंज के दियारा क्षेत्र में दबंगों ने जमाया किसानों की जमीन पर कब्जा, किसानों ने डीसी से मिलने का लिया फैसला

साहिबगंज के दियारा क्षेत्र में कई किसानों की जमीन पर दबंगों ने कब्जा जमा लिया है. इस कारण जमीन के मूल मालिक किसानों को परेशानी हो रही है. किसानों ने इसको लेकर बैठक की और समस्या के समाधान को लेकर उपायुक्त, सीओ और थाना प्रभारी से मिलने का निर्णय लिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/24-July-2023/jh-sah-01-farmer-jh10026_24072023190130_2407f_1690205490_811.jpg
Farmers Held Meeting Against Farm Encroachment

By

Published : Jul 25, 2023, 3:51 PM IST

साहिबगंज:दियारा में जमीन हड़पने के मामले को लेकर किसानों ने सिदो कान्हू स्टेडिमम साहिबगंज के समीप बैठक की. जिसमें समस्या के समाधान को लेकर उपायुक्त रामनिवास यादव तक अपनी समस्या पहुंचाने के निर्णय लिया. बैठक किसान शिवनारायण यादव और रामनिवास यादव की अध्यक्षता में हुई.

ये भी पढ़ें-Sahibganj News: साहिबगंज में स्कूल के हेडमास्टर पर छात्राओं के साथ छेड़खानी करने का आरोप, अभिभावकों ने स्कूल पहुंच कर दी हेडमास्टर की पिटाई

उपायुक्त, सीओ और थाना प्रभारी से मिलने का निर्णयःबैठक के दौरान सभी किसानों ने अपनी-अपनी जमीन का रसीद जमा किया. इस दौरान सभी किसानों की समस्या को नोट किया गया. किसानों ने कहा कि समस्या के संबंध में उपायुक्त, संबंधित क्षेत्र के सीओ और थाना को आवेदन देंगे और समस्या का समाधान कराने की अपील करेंगे.


मौजा हरिप्रसाद और उत्तर लाइन बलुआ दियारा का मामलाःकिसानों का कहना है कि मौजा हरिप्रसाद और उत्तर लाइन बलुआ दियारा की सीमा पर जमीन का मामला है. किसानों का आरोप है कि उनके खेत को दबंग व्यक्ति रामनाथ यादव, टूकर सिंह और उप मुखिया राजू सिंह प्राइवेट अमीन से मापी करा कर जोत रहा है. दबंगों ने हमारी सैकड़ों बीघा जमीन हड़प ली है. पांच साल पहले हम लोग अमीन से मापी करा कर खेत को जोत रहे थे.

दबंगों ने किसानों की जमीन पर किया कब्जाःवर्तमान में खेत की पगडंडी गंगा में डूब गई है. जिसका फायदा उठाते हुए दबंग किस्म के लोगों द्वारा खेत की जहां-तहां से मापी करा कर दखल कर लिया गया है. अब दबंग ही हमारी जमीन को जोत रहे हैं. विरोध करने पर हमारे साथ गाली-गलौज की जाती है और जान से मारने की धमकी दी जाती है. किसानों का कहना है कि थोड़ा और विरोध करेंगे तो जान जा सकती है.

दबंगों के विरोध में गोलबंद हुए किसानःइसलिए सभी किसानों ने गोलबंद होकर समस्या के निदान को लेकर बैठक की है. इस मौके पर सिंहासन यादव, गीरधर चौधरी, देवनारायण यदाव, संजय चौधरी, राजाराम यादव, राजू भाई, लक्ष्मण साह, गंगासागर साह, ब्रह्मदेव यादव, बुलबुल चौधरी, भोला साह, उमेश चौधरी सहित दर्जनों किसान मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details