साहिबगंज: आकांक्षी जिला योजना अंतर्गत किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर जिला प्रशासन आदिवासी महिला और पुरुष किसानों को मधुमक्खी पालन करने का प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र में दे रहा है. केंद्र में 3 फरवरी से मधुमक्खी पालन करने का प्रशिक्षण शुरू हुआ है जो 7 फरवरी तक चलेगा.
वीडियो में देखिए स्पेशल रिपोर्ट प्रशिक्षण सिविर में मुख्य रूप से आदिवासी पुरुष और महिला किसान को मधुमक्खी पालन करने का प्रशिक्षण देने का काम चल रहा है. जिसमें 60 से अधिक आदिवासी किसानों ने भाग लिया. प्रशिक्षण ले रहे किसानों का कहना है कि आय में दोगुनी करने को लेकर यह सरल साधन है. पढ़ें-BOARD EXAM को लेकर छात्रों को नहीं लेना चाहिए टेंशन, जानिए मनोचिकित्सक के टिप्स
आय बढ़ोत्तरी के लिए कर रहे मधुमक्खी पालन
किसानों ने कहा कि सिर्फ कृषि पर निर्भर रहकर वह अपनी आय को नहीं बढ़ा सकते, इसके लिए अलग से कुछ कर के अपनी आय बढ़ा सकते हैं. किसानों ने कहा कि पांच दिन में वे लोग काफी कुछ सीख पाएंगे.
मधुमक्खी पालन के जनक दे रहे हैं प्रशिक्षण
किसानों को प्रशिक्षण देने बनारस यूपी से आए मधुमक्खी पालन के जनक डॉ राम श्रीत सिंह ने कहा कि बिहार और यूपी से झारखंड में मधुमक्खी पालन का अधिक स्कोप है, क्योंकि मधुमक्खी के भोजन के लिए झारखंड में मौसम ठीक है जो मौसम बिहार और यूपी में नहीं मिलता. अगर राज्य सरकार ध्यान दे तो यहां के किसान खेती के आलावा दोगुनी आय अर्जित कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-टाटा वर्कर्स यूनियन मना रहा शताब्दी वर्ष, बुजुर्गों रिटायर्ड कर्मचारियों को दिया तोहफा
राज्य और केंद्र सरकार आकांक्षी योजना के तहत किसानों को इस तरह के प्रशिक्षण देकर सराहनीय पहल कर रही है और आने वाले समय में किसान खेती के अलावा मधुमक्खी पालन का तरकीब अपनाकर 2022 तक अपनी आय को दोगुनी करने की कोशिश की जा रही है.