झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बजट 2020ः किसानों को आम बजट से है काफी उम्मीद, किसान चाहते हैं बेहतर सुविधा - किसान बीमा राशि

केंद्र की मोदी सरकार 1 फरवरी 2020 को मोदी 2.0 की दूसरी बजट पेश करेगी. इस बजट से झारखंड के किसानों को काफी उम्मीदें हैं. जाने साहिबगंज के किसानों की राय..

Farmers expect a lot from the central government budget
डिजाइन इमेज

By

Published : Jan 30, 2020, 1:43 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 9:31 AM IST

साहिबगंज: केंद्र की मोदी सरकार 1 फरवरी 2020 को मोदी 2.0 की दूसरी बजट पेश करेगी. भारत सरकार की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसे पेश करने जा रही है. इस बजट से झारखंड के किसानों को काफी उम्मीदें हैं.

देखें किसानों की राय

झारखंड का एक मात्र बाढ़ प्रभावित जिला साहिबगंज है, जो सालाना बाढ़ की विभीषिका से किसान के खेतों में लगा फसल डूबता और बर्बाद हो जाता है. प्रतिवर्ष किसान अपने फसल की बीमा कराते हैं, लेकिन बीमा की राशि किसान को नसीब नहीं होती है.

किसानों का कहना है कि सिंचाई की घोर समस्या है, किसान गंगा नदी या नाला नाहर पर निर्भर रहता है, यदि पानी सूख गया तो किसान को सिंचाई करने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है, इसलिए किसान के हित में सिंचाई की सुविधा को लेकर केंद्र सरकार को ध्यान देना चाहिए. वहीं, कई और किसानों ने कहा कि एक कार्ड निर्गत करना चाहिए, जिसमें सब्सिडी पर डीजल, पेट्रोल, बिजली, खाद, बीज सहित खेती उपकरण में छूट मिल सके.

ये भी देखें-बजट 2020: टैक्स कलेक्शन में भारी कमी के आसार

किसानों का कहना है कि जब खेत से अनाज घर में आता है और किसान बेचना चाहे तो उन्हें औने पौने दाम में बेचना पड़ता है क्योंकि बाजार ही नहीं है, इसलिए किसानों के लिए एक समुचित बाजार होना चाहिए ताकि सही रेट पर सरकार उनके अनाज को खरीद सके. किसानों के लिए विशेष प्रशिक्षण देने की स्थाई रूप से व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि समय-समय पर मिट्टी जांच सहित किस मौसम में कौन सा फसल और खाद देना है यह जानकारी मिलती रहे.

किसानों को इस मोदी सरकार के 2.0 बजट से काफी उम्मीदें हैं कि इस बार किसान के हित में कोई सार्थक कदम उठाएगी और किसान के चेहरे पर मुस्कान आएगी.

Last Updated : Jan 31, 2020, 9:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details