झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंजः किसान को मिलेगा पान का मुआवजा, NH-80 के निर्माण में होगा जमीन का अधिग्रहण - साहिबगंज में NH-80 का निर्माण

साहिबगंज में मिर्जाचौकी से लेकर राजहमल तक एनएच 80 का निर्माण कार्य होना है. इसके लिए सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है. जिसमें किसानों का घर और पान की फसल आ रही है. इसको लेकर प्रशासन की ओर से किसानों को मुआवजा देगा.

Farmer will get compensation for betel crop in sahibganj
पान

By

Published : Mar 7, 2021, 12:22 PM IST

साहिबगंजः जिला में मिर्जाचौकी से लेकर राजहमल तक एनएच 80 का निर्माण के तहत सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है. भूमि अधिग्रहण में जिन लोगों का घर या फसल आ रहा है, उन्हें मुआवजा दिया जा रहा है. लेकिन पान की खेती करने वाले किसानों को ज्यादा परेशानी होने लगी है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज के पहाड़िया समाज को गर्मी में नहीं होगी पानी की परेशानी, प्रशासन शुरू की राहत देने की कवायद


जिला प्रशासन की ओर से शुरुआती दौर में पान का मुआवजा बहुत कम दिया जा रहा था, जिससे किसान मायूस हो चुके थे. किसान लगातार उपायुक्त से मिलकर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. किसानों ने कहा कि एक बार पान की खेती करने पर तीसरे साल किसानों को फायदा मिलता है. फसल लगाने और सिंचाई में लाखों रुपया खर्च हो जाता है. ऐसे में प्रशासन की मदद नहीं मिली तो किसान कर्ज में डूब जाएंगे.


जिला प्रशासन ने इस मसले को गंभीरता से लेते हुए एक कमिटी बनाई, जिसमे कृषि विभाग, कृषि वैज्ञानिक और उद्यान विभाग के अधिकारियों को शामिल किया. यह कमिटी किसान की पान की खेती की जांच करेगी, पान की आयु, किसान का मेहनताना सहित कई बिंदुओं पर जांच कर जिला प्रशासन को सौपेंगी. रिपोर्ट के आधार ही किसान को मुआवजा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details