झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Sahibganj News: प्री-मॉनसून से लोगों को गर्मी से मिली राहत, किसान को होगा फायदा

साहिबगंज में बारिश से किसानों को राहत मिली है. किसान खरीफ फसल की बुआई के लिए बारिश का इंतजार कर रहे थे. वहीं जिला प्रशासन की ओर से किसानों के बीच बीज बांटने का भी काम शुरू है.

rain in sahibganj
rain in sahibganj

By

Published : Jun 14, 2023, 9:54 AM IST

देखें वीडियो

साहिबगंज:जिले में एक बार फिर से मूसलाधार बारिश हुई है. तेज गर्जन और आंधी तूफान के साथ मंगलवार रात से ही बारिश हो रही है. इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली ही है. साथ ही उन किसानों को भी खुशी मिली है, जो खरीफ फसल की बुआई के लिए बारिश के इंतजार में बैठे थे. इस बारिश से किसानों को काफी मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें:कैसा रहेगा अगले पांच दिनों का मौसम, जानें कहां होगी वर्षा, किन राज्यों में जारी रहेगा लू का कहर

पिछली बारिश के बाद खेती लायक हाल ठीक जरूर हो गया था, लेकिन किसोनों को थोड़ी और बारिश की जरूरत थी, जो मंगलवार की रात आयी बारिश ने थोड़ी पूरी जरूर कर दी. एक ओर बारिश ने किसानों को राहत दी है तो दूसरी तरफ खरीफ फसल की बुआई के लिए साहिबगंज में 4957 किसानों के बीच धान का बीज बांट कर प्रशासन ने भी अपनी तरफ से मदद की है. जिला सहकारिता पदाधिकारी राम कुमार ने बताया कि खरीफ फसल के लिए विभाग से 4000 क्विंटल धान का बीज मांगा गया था. इसके एवज में 3000 क्विंटल धान आवंटन मिला है. जिसमें अभी तक 2434 क्विंटल धान का बीज मंगवाया गया है और किसानों के बीच 2065 क्विंटल धान यानी 84.83 प्रतिशत बांट दिया गया है. अभी वर्तमान में 369 क्विंटल धान बचा हुआ है.

50% अनुदान पर मुहैया कराया जाएगा धान का बीज:जिला सहकारिता पदाधिकारी ने कहा कि जिला के सभी किसानों को शत प्रतिशत धान का बीज 50% अनुदान पर मुहैया कराया जाएगा. खरीफ फसल का बिचड़ा गिराने के साथ ही बीज लाने की रफ्तार बढ़ा दी जाएगी. इस बार किसान को खरीफ फसल के लिए अच्छा खासा पानी मिलने की संभावना है. उन्होंने कहा कि किसान को ब्लॉकचेन के माध्यम से धान का बीज दिया जा रहा है. वैसे किसान जो ब्लॉकचेन से नहीं जुड़ पाए हैं, वे अपने साथ आधार कार्ड, जमीन का कागजात और मोबाइल नंबर लेकर लैम्पस पर पहुंचे. जहां ऑन द स्पॉट निबंधन कराकर उन्हें बीज का लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details