साहिबगंज: कोरोना काल में इंसान से इंसान से दूरी बना ली है. हालत ये है कि अपने भी साथ छोड़ कर भाग रहे हैं. ऐसा ही कुछ वाकया सामने आया साहिबगंज के राजमहल कोविड अस्पताल में. जहां अस्पताल के मेन गेट पर एक कोरोना संक्रमित मरीज को उनके परिजन छोड़कर भाग गए.
ये भी पढ़े-लॉकडाउन 2.0 @रांची: पहले दिन तीन बजे के बाद दिखा कर्फ्यू जैसा नजारा, सिर्फ जरूरी काम से निकले लोग
मरीज को गेट पर ही छोड़कर भागे परिजन
कोविड अस्पताल प्रभारी डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे अस्पताल में एक संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए लाया गया था. लेकिन अस्पताल के गेट पर ही मरीज के साथ उपस्थित लोग छोड़कर भाग गए. डॉ. कुमार ने बताया कि जब मरीज को देखा गया तो मरीज मृत अवस्था में मिला. उन्होंने बताया कि मृत व्यक्ति की इंट्री अज्ञात के नाम से किया गया है. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है. शव का अंतिम संस्कार अस्पताल प्रबंधन के माध्यम से किया जाएगा.