साहिबगंज: पतना प्रखंड के शहरी पंचायत में पीएम आवास के कई ऐसे लाभुक हैं, जिनका आवास बना नहीं, लेकिन फर्जी तरीके से इनके खाते से राशि निकाल ली गयी. ऐसा ही मामला पतना प्रखंड के शहरी पंचायत में भी हुआ है. 3 सितंबर को इस पंचायत से चार लाभुक अपनी गुहार लगाने डीसी से मिलने पहुंचे. उपायुक्त से मिलकर अपनी कहानी सुनाई और न्याय की गुहार लगाई.
साहिबगंज: पीएम आवास योजना में फर्जी निकासी, पंचायत सेवक पर गबन का आरोप - साहिबगंज में पीएम आवास योजना
साहिबगंज के पतना प्रखंड के शहरी पंचायत में कई ऐसे लाभुक हैं, जिनका आवास बना नहीं लेकिन फर्जी तरीके से इनके खाते से राशि निकाल ली गयी. इस मामले में जांच रिपोर्ट आ गई है. पंचायत सेवक पर गबन का आरोप लगा है.
लाखों रुपए फर्जी तरीके से निकासी मामले में उपायुक्त ने संज्ञान लेकर एक जांच कमिटी बनाई. मंगलवार को जांच कमिटी ने अपनी रिपोर्ट सौंपी है. जांच में पाया गया कि लाभुक का घर मिट्टी का है और पेन पेपर में पीएम आवास बन चुका है. जांच में पाया गया कि पंचायत सेवक की मिली भगत से राशि गबन हुआ है. उप विकास आयुक्त ने कहा कि पंचायत सेवक पर गबन का आरोप लगा है. जांच में पाया गया है कि लाखों रुपए का गबन फर्जी निकासी से हुआ है. पंचायत सेवक और एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.