झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गंगा की स्वच्छता को लेकर देशव्यापी अभियान चला रहे पूर्व सैनिक, आज पहुंचे साहिबगंज - Ex-soldiers came forward to save Ganga

गंगा की अविरला औक स्वच्छता को लेकर भूतपूर्व सैनिकों का एक दल देशव्यापी जागरुकता अभियान चला रहा है. अभियान के तहत आज दल साहिबगंज पहुंचा. उनकी यात्रा लगभग 6,000 किलोमीटर तक चलेगी.

देशव्यापी अभियान
देशव्यापी अभियान

By

Published : Feb 24, 2021, 9:08 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 9:14 PM IST

साहिबगंज: नमामि गंगे योजना अंतर्गत अतुल्य भारत गंगा योजना के तहत भूतपूर्व सैनिकों का दल गंगा परिक्रमा करता हुआ साहिबगंज पहुंचा. नया परिसदन परिसर में जिला प्रशासन व साहिबगंज महाविद्यालय के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.

देखें पूरी खबर.

यह भी पढ़ेंःपलामू में पुलिस और JJMP सदस्यों में मुठभेड़ जारी, एक नक्सली मारा गया

कैसे हुई शुरुआत

कर्नल एवं उनके दल ने बताया कि उन्होंने यह पदयात्रा 16 दिसंबर 2020 से शुरू की थी एवं आज उनका 60वां दिन है जबकि वह उत्तर प्रदेश, बिहार,बंगाल से होते हुए झारखंड पहुंचे हैं एवं अब तक उन्होंने 2,300 किलोमीटर की यात्रा की है. आगे उन्होंने बात बताया कि उनकी यात्रा लगभग 6,000 किलोमीटर तक चलेगी एवं संभवतः 15 अगस्त 2020 को उनकी यात्रा पड़ाव लेगी.

उन्होंने बताया कि इस यात्रा के पड़ाव लेने के पश्चात वह पुनः अगले वर्ष यात्रा की शुरुआत करेंगे एवं लोगों को प्रेरित करना जारी रखेंगे. कर्नल ने बताया कि उनकी यात्रा का उद्देश्य अविरल गंगा का बहाव होने के साथ-साथ गंगा एवं गंगा तटों के आसपास प्रदूषण को मापना भी है.

यह भी पढ़ेंःआत्मनिर्भर भारत : व्हाट्सऐप जैसा 'देसी' ऐप, एक अप्रैल से सेना करेगी इस्तेमाल

उन्होंने बताया कि आईआईटी दिल्ली के साथ मिलकर उन्होंने ऐसी पद्धति विकसित की है जिसके माध्यम से वह प्रदूषण का आकलन कर रहे हैं. वह गंगा का हेल्थ इंडेक्स आने वाले दिनों में जारी करेंगे जिससे भारतवर्ष के लोगों को पता चल सकेगा कि भारत गंगा कितनी प्रदूषित हुई है.

उन्होंने कहा कि इस आधार पर लोगों में यह जागरूकता होगी कि अब समय आ चुका है कि लोग अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझें. अपने आस-पड़ोस सगे संबंधी एवं साथियों को प्रेरित करते हुए बताएं की गंगा स्वच्छता कितना आवश्यक है तथा गंगा का भाव कितना जरूरी है.

Last Updated : Feb 24, 2021, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details