झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

घूसखोर मत्स्य इंस्पेक्टर गिरफ्तार, 6 हजार घूस लेते ACB ने पकड़ा - sahibganj

जिले में एसीबी की टीम ने मत्स्य विभाग में प्लान के अनुसार छापेमारी की, जिसमें मत्स्य इंस्पेक्टर रामानुज कुमार लाभुक से 6000 रुपए लेते रंगे हाथ पकड़े गए. जिसके बाद एसीबी टीम उन्हें सबूत के साथ पकड़ कर दुमका ले गई.

एसीबी की टीम ने मत्स्य इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 15, 2019, 4:51 PM IST

साहिबगंज: जिले में एसीबी की टीम ने मत्स्य विभाग में प्लान के अनुसार छापेमारी की, जिसमें मत्स्य इंस्पेक्टर रामानुज कुमार लाभुक से 6000 रुपए लेते रंगे हाथ पकड़े गए. जिसके बाद एसीबी टीम उन्हें सबूत के साथ पकड़ कर दुमका ले गई.

एसीबी टीम के पदाधिकारी एसके मरांडी ने बताया कि जिला के पतना प्रखंड के लाभुक रफीक अंसारी की शिकायत पर कार्रवाई हुई है. लाभुक से योजना मद से पैसे की डिमांड की गई थी. लाभुक को कहा गया था कि पैसे नहीं देने पर किस्तवाइज पैसे एकाउंट में नहीं भेजा जाऐगा, जिस पर कार्रवाई करते हुए रामानुज कुमार को रंगे हाथों पकड़ा गया.

एसीबी की टीम ने मत्स्य इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार

हालांकि मत्स्य पदाधिकारी ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन उन्होंने बताया कि रफीक अंसारी को वेद ब्यास आवास योजना के तहत एक लाख बीस हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से खाता में चला गया था, लेकिन यहां से बैंक को लेटर देने पर किस्त से बैंक पैसा छोड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details