साहिबगंज: जिले में गंगा नदी में कटाव होने से लोग परेशान है, हालत ये है कि 20 साल बाद नदी की धार शहर की तरफ मुड़ चुकी है. मलाहीटोला, चानन, कबूतर खोपी समेत कई नगरों के घर पर गंगा कटाव का खतरा मंडराने लगा है. ग्रामीणों के मुताबिक हर दिन 10 फीट से अधिक जमीन गंगा की गोद में समा रही है, ऐसे में लोगों को अपना आशियाना नदी में समाने का डर सताने लगा है.
ये भी पढ़ें- Ganga Erosion: नदी में समाया जीतनगर गांव, बेघर हुआ 139 परिवार
जहां कल सूखा था आज वहां पानी ही पानी
ग्रामीणों के मुताबिक नदी में कटाव इतना तेज है कि जिस जगह कुछ सालों पहले खेती की जा रही थी वहां अब पानी ही पानी है. घर से नदी की दूरी मात्र 50 मीटर की रह गई है. ऐसा लग रहा है कि कि गंगा किनारे बसने वाले तीन से चार गांव कटाव के शिकार हो जाएंगे.
बेघर हो जाएंगे कई लोग
स्थानीय लोगों के मुताबिक अगर ऐसी ही स्थिती बनी रही तो वो दिन दूर नहीं जब सैंकड़ों लोगों का आशियाना नदी में समा जाएगा और वे बेघर हो जाएंगे. नदी के पास रह रहे लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द मदद की गुहार लगाई है ताकि कटाव को रोका जा सके.