साहिबगंजः नगर परिषद इन दिनों शहर के सौंदर्यीकरण के लिए पूरे जोश में नजर आ रही है. इसे लेकर मंगलवार को सड़क किनारे अस्थाई रूप से लगे दुकानों को हटाया जा रहा. जेसीबी से सड़क के दोनों तरफ साफ-सफाई की जा रही ताकि सुंदरीकरण का काम किया जा सके.
दुकानदारों का कहना है कि शहर साफ-सुथरा और चौड़ा नजर आए अच्छी बात है लेकिन हमें स्थाई जगह दी जाए, ताकि हमारा जीविकोपार्जन चल सके. उनका कहना है कि शहर के बाहर साप्ताहिक बाजार लगाने को न दिया जाए, सुनसान इलाका होने के कारण लोग वैसी जगह नहीं जाते हैं और वो सुरक्षित भी नहीं होता है.