रांची: नगर विकास विभाग के पीएमएवाई (प्रधानमंत्री आवास योजना) में कार्यरत राजन कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनको कुछ दिनों से बुखार की शिकायत थी. कल उन्होंने जांच कराया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पीएमएवाई का ऑफिस प्रोजेक्ट भवन के ठीक बगल में एफएफपी बिल्डिंग के तीसरी मंजिल पर है. इसी बिल्डिंग में ग्रामीण विकास विभाग का भी दफ्तर है. फिलहाल ऑफिस को बंद कर दिया गया है.
बरियातू स्थित मारूति शो रूम के पास एक अपार्टमेंट में राजन कुमार रहते हैं. इसकी जानकारी मिलते ही विभाग के सभी कर्मचारियों को ऑफिस नहीं आने की हिदायत दी गई है. आपको बता दें कि राजधानी रांची में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कई पुलिसकर्मियों के अलावा सीसीएल, सीएमपीडीआई, पोस्ट ऑफिस से लेकर अस्पतालों में दूसरी बीमारियों का इलाज करा रहे कई मरीज भी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.