झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नगर विकास विभाग में पहुंचा कोरोना, एक कर्मचारी संक्रमित - झारखंड में नगर विकास विभाग तक कोरोना पहुंचा

रांची में नगर विकास विभाग में कार्यरत राजन कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद से विभाग में हड़कंप मच गया है. राजन कुमार को कुछ दिनों से बुखार की शिकायत थी, जिसके बाद उन्होंने जांच करवाई, जिसमें उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

1 employee of city development department found corona positive in ranchi
नगर विकास विभाग के कर्मचारी को हुआ कोरोना

By

Published : Jul 17, 2020, 4:28 PM IST

रांची: नगर विकास विभाग के पीएमएवाई (प्रधानमंत्री आवास योजना) में कार्यरत राजन कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनको कुछ दिनों से बुखार की शिकायत थी. कल उन्होंने जांच कराया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पीएमएवाई का ऑफिस प्रोजेक्ट भवन के ठीक बगल में एफएफपी बिल्डिंग के तीसरी मंजिल पर है. इसी बिल्डिंग में ग्रामीण विकास विभाग का भी दफ्तर है. फिलहाल ऑफिस को बंद कर दिया गया है.

बरियातू स्थित मारूति शो रूम के पास एक अपार्टमेंट में राजन कुमार रहते हैं. इसकी जानकारी मिलते ही विभाग के सभी कर्मचारियों को ऑफिस नहीं आने की हिदायत दी गई है. आपको बता दें कि राजधानी रांची में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कई पुलिसकर्मियों के अलावा सीसीएल, सीएमपीडीआई, पोस्ट ऑफिस से लेकर अस्पतालों में दूसरी बीमारियों का इलाज करा रहे कई मरीज भी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.

इसे भी पढे़ं:-रांचीः आईएमए ने कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर जताई चिंता, सरकार से की ये अपील

राज्य में बदलते मौसम के कारण भी एक नई परेशानी शुरू हो चुकी है. फीवर या सर्दी खांसी होने पर लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि घर में ही रहकर सामान्य दवाएं ली जाएं या जांच कराई जाए. लिहाजा, आशंकाओं से घिरे लोग निजी लैब में जांच करा रहे हैं ताकि तसल्ली हो जाए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details