साहिबगंज: मुख्यमंत्री के आदेश पर जिला में 29 जनवरी को एम्प्लॉय ग्रीवांस डे मनाया जाएगा. इस कार्यशाला में सरकारी और अनुबंधकर्मियों को नौकरी के दौरान और रिटायर होने के बाद किसी भी तरह की समस्या आने पर राहत दी जाएगी. कार्यशाला में शिक्षा विभाग और समाज कल्याण को फिलहाल नहीं रखा गया है.
सीएम हेमंत सोरेन ने दिए थे आदेश
सीएम हेमंत सोरेन ने सभी जिला के उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि झारखंड तभी आगे विकसित होगा, जब हमारे काम कर रहे कर्मी दिमागी स्तर पर स्वस्थ रहेंगे. सीएम ने कहा था कि उनकी कोई भी समस्या का तुरंत निदान होना चाहिए. तभी वह राज्य की योजना को धरातल पर लाने का पूरा प्रयास करेंगे और मन लगाकर काम करेंगे.