झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में एम्प्लॉय ग्रीवांस डे, सभी जिलाकर्मियों की समस्या का होगा ऑन द स्पॉट निदान - सीएम हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश पर 29 जनवरी को एम्प्लॉय ग्रीवांस डे मनाया जाएगा. इस कार्यशाला में सरकारी और अनुबंधकर्मियों को नौकरी और रिटायर्ड के बाद किसी भी तरह की समस्या आने पर मौके पर ही निपटाया जाएगा.

Employee Greavans  Day, CM Hemant Soren, Employee Greavans Day in Sahibganj, साहिबगंज में एम्प्लॉई ग्रीवांस डे, सीएम हेमंत सोरेन, एम्प्लॉई ग्रीवांस डे
विकास भवन साहिबगंज

By

Published : Jan 28, 2020, 1:50 PM IST

साहिबगंज: मुख्यमंत्री के आदेश पर जिला में 29 जनवरी को एम्प्लॉय ग्रीवांस डे मनाया जाएगा. इस कार्यशाला में सरकारी और अनुबंधकर्मियों को नौकरी के दौरान और रिटायर होने के बाद किसी भी तरह की समस्या आने पर राहत दी जाएगी. कार्यशाला में शिक्षा विभाग और समाज कल्याण को फिलहाल नहीं रखा गया है.

देखें पूरी खबर

सीएम हेमंत सोरेन ने दिए थे आदेश
सीएम हेमंत सोरेन ने सभी जिला के उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि झारखंड तभी आगे विकसित होगा, जब हमारे काम कर रहे कर्मी दिमागी स्तर पर स्वस्थ रहेंगे. सीएम ने कहा था कि उनकी कोई भी समस्या का तुरंत निदान होना चाहिए. तभी वह राज्य की योजना को धरातल पर लाने का पूरा प्रयास करेंगे और मन लगाकर काम करेंगे.

ये भी पढ़ें-कुएं में फंसे हाथी को रेस्कयू कर लोगों ने निकाला, गजराज ने ली राहत की सांस

तैयारी शुरू
वहीं, उपायुक्त ने कहा कि 20 जनवरी तक सभी की समस्या लिखित रूप से जिलास्तर पर मंगवाई गई है और उनके समस्या को संबंधित विभाग को भेज दिया गया है. 29 जनवरी को एम्प्लॉय ग्रीवांस डे के तहत उनकी समस्या का ऑन द स्पॉट निदान किया जाएगा. इसके लिए जिलास्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details