झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेलाः हाथी का शव बरामद, तस्कर ले गए कीमती दांत - सरायकेला में हाथी का शव बरामद

सरायकेला के छतरडीह जंगल में एक हाथी का शव बरामद किया गया. हाथी के दोनों दांत नहीं थे. दोनों दांतों को काट कर तस्कर ले गए है. फिलहाल वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया है.

elephant dead body found in  seraikela
हाथी का शव बरामद

By

Published : Nov 30, 2020, 1:22 PM IST

Updated : Nov 30, 2020, 2:16 PM IST

सरायकेलाः जिला के नीमडीह प्रखंड के छतरडीह जंगल में ग्रामीणों ने एक जंगली हाथी का शव देखा, जिसके बाद सिरुम पंचायत के मुखिया ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी. सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मियों ने हाथी के शव को कब्जे में ले लिया.

जानकारी देता ग्रामीण

इसे भी पढ़ें-रिम्स के डॉ. चंद्रभूषण ने की नेत्रदान की पहल, लोगों से भी की अपील

तस्कर ले गए हाथी दांत
छतरडीह जंगल में हाथी का शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने सिरुम पंचायत के मुखिया को दी. मुखिया ने वन क्षेत्र पदाधिकारी चांडिल को जानकारी दी. हाथी के दोनों दांत नहीं है. दोनों दांतों को काट कर हाथी दांत तस्कर ले गए है. वन विभाग के अनुसार दोनों दांतों की पांच-छ (5-6) लाख कीमत हैं. हाथी का शव लगभग 20-25 दिन से पड़ा हुआ हैं. इसके बावजूद भी वन विभाग को भनक तक नहीं लगी. छतरडीह, सिरुम, पारगामा समेत कई गांव में शाम होते ही 12-13 हाथियों का झुंड खेत में धान चट कर देता है.

Last Updated : Nov 30, 2020, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details