झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम के बरहेट विधानसभा में बिजली हुई गुल, बारिश से 33 केवी तार में लगी आग

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा बरहेट में बिजली अनिश्चित काल के लिए काट दी गई है. जेई दामोदर ने बताया कि भारी बारिश की वजह से पोल में लगा डिश और इंसुलेटर फट गया है. 33 केवी का तार एक-दूसरे में सटने की वजह से आग लगा हुआ था.

Electricity problem in Hemant Soren assembly barhete
डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 14, 2020, 8:52 PM IST

साहिबगंज: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा बरहेट में बिजली अनिश्चित काल के लिए काट दी गई है. अब बारिश छूटने के बाद ही बरहेटवासियों को बिजली मिल पाएगी. शुक्रवार की रात से लगातार बारिश होने की वजह से बोरियों और बरहेट फीडर में जाने वाली 33 केवी के तार में अचानक आग लगने की वजह से बिजली बाधित हो चुकी है. आग इतनी तेज लगी थी कि लगभग 20 मिनट तक तार जलता रहा.

जेई दामोदर ने बताया कि भारी बारिश की वजह से पोल में लगा डिश और इंसुलेटर फट गया है. 33 केवी का तार एक-दूसरे में सटने की वजह से आग लगा हुआ था. फिलहाल, बरहेट और बोरियों फीडर की बिजली को काट दिया गया है. युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. देर रात तक बिजली बहाल होने का अंदेशा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details