साहिबगंज:बरहड़वा में कोरोना महामारी से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. मरीज के शव को लेकर ग्रामीणों और प्रशासन के बीच काफी देर तक गहमागहमी का माहौल रहा. शव को जलाने और दफनाने को लेकर ग्रामीणों और प्रशासन के बीच विवाद था. ग्रामीणों के विरोध के आगे प्रशासन झुका और बुजुर्ग को दफनाया गया.
साहिबगंज में कोरोना से बुजुर्ग की मौत, दो दिन पहले पॉजिटिव आई थी रिपोर्ट - झारखंड में कोरोना से मौत
साहिबगंज के बरहड़वा में कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. शव को दफनाने या जलाने को लेकर ग्रामीणों और प्रशासन के बीच काफी देर तक विवाद हुआ. बाद में बुजुर्ग को दफनाने का फैसला किया गया. 24 मार्च को बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
![साहिबगंज में कोरोना से बुजुर्ग की मौत, दो दिन पहले पॉजिटिव आई थी रिपोर्ट death due to corona in sahibganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11175068-586-11175068-1616799610267.jpg)
साहिबगंज में कोरोना के चलते मौत
यह भी पढ़ें:गोद में बच्चा लेकर ड्यूटी करती है ये महिला पुलिसकर्मी, अपराधियों पर भी रखती हैं पैनी नजर
बता दें कि बरहड़वा के रहने वाले बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट 24 मार्च को पॉजिटिव आई थी. पाकुड़ में कोरोना जांच हुई थी. 25 मार्च को बुजुर्ग की मौत हो गई. पूरे परिवार को क्वारैंटाइन किया गया है. बुजुर्ग के संपर्क में आने वाले लोग भी क्वारैंटाइन हैं.