साहिबगंज: शिक्षा विभाग की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. जिला शिक्षा स्थापना समिति ने विज्ञान कोटि में 24 शिक्षकों को गलत तरीके से प्रोन्नति देकर पे स्केल 4,600 से बढ़ाकर 4,800 रुपया कर दिया. जबकि 1988 में विषयवार शिक्षकों की बहाली नहीं हुई थी लेकिन जिला शिक्षा विभाग की लापरवाही से गलत तरीके से प्रमोशन और सैलरी दी गाई, जिसमें सरकार को 60 लाख से अधिक का चूना लगा है.
शिक्षा विभाग के उड़े होश
इस बारे में शिक्षकों का कहना है कि सरकार का ऐसा कोई मापदंड नहीं था. सीनियरिटी के आधार पर सूची बनाकर प्रमोशन देने की बात थी लेकिन शिक्षा विभाग पर कुछ बिचौलिया नेता हावी हैं. यह काम वे लोग अधिकारियों को विश्वास में लेकर अलग सूची बनवा दे रहे हैं. जब जिला शिक्षा सचिव ने साहिबगंज जिला शिक्षा अधीक्षक से जवाब तलब किया गया तो शिक्षा विभाग के होश उड़ गए.