झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईडी की टीम ने साहिबगंज में स्वीटी पैलेस में किया रेड, जेल में बंद विजय हांसदा से करेगी पूछताछ - Jharkhand news

ईडी की टीम ने गुरुवार को सा‍हिबगंज के सकरूगढ़ स्थित स्वीटी पैलेस पर रेड किया (ED team raided Sweety Palace ). ईडी की टीन ने पूरी बिल्डिंग का मुआयना किया और एक कमरे को सील कर दिया.

ED team raided Sweety Palace in Sahibganj
ED team raided Sweety Palace in Sahibganj

By

Published : Dec 1, 2022, 3:46 PM IST

साहिबगंज: जिले में ईडी ने एक बार फिर से दबिश दी है. गुरुवार दोपहर करीब दो बजे अनुमंडल कार्यालय के पास विवादित स्वीटी पैलेस पर ईडी ने रेड किया (ED team raided Sweety Palace). ईडी ने इस पैलेस के एक कमरे को सील कर दिया है. इस भवन की खरीद-बिक्री में पंकज मिश्रा और दाहू यादव के पिता पसपत यादव का नाम सामने आया है.


ईडी की टीम आर्म्‍स एक्‍ट में साहिबगंज जेल में बंद विजय हांसदा से भी पूछताछ कर सकती है. इसके लिए उन्होंने सिविल कोर्ट में आवेदन दिया है. मनी लांड्रिंग मामले में ईडी के केस में वह गवाह है. दुमका प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन मंडल ने पीसी कर मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और आलमगीर आलम को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में क्लीन चिट दे दिया था. उन्होंने बताया था कि विजय हांसदा आर्म्स एक्ट में 12 नवंबर से जेल में है. लेकिन पीसी करने के बाद ही विजय हांसदा ने जेल से अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में पिटीशन दिलवाया कि उससे जबरदस्ती सादे कागज पर लिखवाया गया है. वह अपने केस पर अडिग है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details