झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईडी ने 30 करोड़ का मालवाहक जहाज किया सीज, अवैध रूप से गंगा में चल रहा था जहाज - सीएम हेमंत सोरेन

गंगा में अवैध परिवहन मामले में सोमवार को प्रशासनिक अभिरक्षा में लिए गए मालवाहक जहाज को ईडी ने बुधवार को सीज कर लिया. इसके पूर्व मंगलवार को ईडी की टीम ने 30 करोड़ के इस मालवाहक जहाज का मुआयना किया था और इससे संबंधित दस्तावेज खंगाले थे

ED seizes cargo ship
ईडी ने मालवाहक जहाज किया सीज

By

Published : Jul 27, 2022, 10:40 PM IST

Updated : Jul 27, 2022, 10:55 PM IST

साहिबगंज: गंगा में अवैध परिवहन मामले में सोमवार को प्रशासनिक अभिरक्षा में लिए गए मालवाहक जहाज को ईडी ने बुधवार को सीज कर लिया. इसके पूर्व मंगलवार को ईडी की टीम ने 30 करोड़ के इस मालवाहक जहाज का मुआयना किया था और इससे संबंधित दस्तावेज खंगाले थे. ज्ञात हो कि मंगलवार को दस्तावेज नहीं दिखाने पर सीओ कार्यालय से मिले आवेदन के आधार पर मुफस्सिल पुलिस ने जहाज के मालिक के विरुद्ध थाना कांड संख्या 84/22 दर्ज किया था.

ये भी पढ़ें- साहिबगंज में ईडी का तीसरा दिन: हीरा भगत की खदान की कराई माप, सीएम के प्रेस सलाहकार की खान की माप की भी संभावना


ईडी की टीम आज तीसरे दिन भी साहिबगंज में डटी रही. ईडी टीम यहां मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर लगातार अवैध खनन और गंगा में अवैध रूप से चल रहे खनिज परिवहन की पड़ताल कर रही है. इसको लेकर ईडी की टीम साहिबगंज में दस्तावेज खंगालने में जुटी हुई है. इसी बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के दाहिना हाथ कहे जाने वाले फेरी सेवा के संचालक राजेश यादव उर्फ दाहू यादव भी ईडी की रडार पर आ गए थे. टीम गंगा में अवैध रूप से मालवाहक जहाज चलाने को लेकर उनके संबंधों को लेकर पूछताछ कर रही थी. इस बीच मालवाहक जहाज की जब्ती की गई. इससे पहले साहिबगंज से मनिहारी गंगा घाट के लिए प्रथम वर्ष के लिए 8 करोड़ 52 लाख का डाक कटिहार प्रशासन से हुआ था, जो एक अप्रैल 2022 से प्रभावी हुआ है.

इधर, 24 मार्च को गंगा में रात्रि के समय अवैध रूप से जहाज पर ओवरलोडेड हाइवा ले जाने के दरमियान बीच गंगा में मालवाहक जहाज पलटने की भी घटना हुई थी. इस हादसे में कई ओवरलोड हाइवा गंगा में समा गई थी. रेस्क्यू ऑपरेशन द्वारा गंगा से दो लोगों का शव निकाला गया था और चार हाइवा भी निकाली गईं थीं. बाकी लोगों को निकालने में रेस्क्यू टीम असफल रही.


दाहू यादव ने ईडी के समक्ष कबूल किया था कि एक नया जहाज साहिबगंज पहुंच रहा है, जिसकी क्षमता सबसे अधिक है. इस मालवाहक जहाज में कम से कम 50 हाइवा को लोड कर गंगा आरपार किया जा सकता है. यह वही जहाज है जिसे ईडी ने जब्त किया है. ईडी को जानकारी मिली थी कि सदर प्रखंड के सकरीगली स्थित सूकर बाजार शुक्र घाट से चलाया जा रहा है शुक्र घाट अवैध है. ईडी ने जहाज के मालिक पर केस दर्ज करते हुए फिलहाल साहिबगंज पुलिस प्रशासन के अभिरक्षा में सौंप दिया है. इससे पहले 8 जुलाई को ईडी ने फेरी सेवा के संचालक दाहू यादव के आवास और होटल व्हाइट हाउस में छापे मारी की थी. उसके बाद ईडी ने समन भेजकर रांची बुलाया था, जिस दिन पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी होनी थी उसी दिन मां की तबीयत का हवाला देकर भाग गया.

Last Updated : Jul 27, 2022, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details