झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भारत निर्वाचन आयोग ने मनाया अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस, जिले के बुजुर्ग मतदाताओं को किया सम्मानित - साहिबगंज न्यूज

दुनिया भर में एक अक्टूबर को इंटरनेशनल डे फॉर ओल्डर पर्सन ( International Day for Older Persons) मनाया गया. इस दिन को खास बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने देश भर के बुजुर्ग मतदाताओं को सम्मानित किया (ECI honored elderly voters ). इस कड़ी में साहिबगंज के सबसे बुजुर्ग मतदाताओं को सम्मानित किया गया.

ECI honored elderly voters on International Day for Older Persons
भारत निर्वाचन आयोग ने मनाया अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस

By

Published : Oct 1, 2022, 11:06 PM IST

साहिबगंज:एक अक्टूबर को विश्व भर में इंटरनेशनल डे फॉर ओल्डर पर्सन (अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस) के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष भारत निर्वाचन आयोग ने भी इसे सेलिब्रेट किया ( International Day for Older Persons). इसको लेकर देश भर के बुजुर्ग मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग ने सम्मानित किया (ECI honored elderly voters ). इस कड़ी में साहिबगंज में सबसे बुजुर्ग मतदाता 106 वर्षीय लोचन मंडल और 105 वर्षीय भानु देवी को सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें-राजस्थानः बीकानेर इंटरनेशनल ग्रांडमास्‍टर्स चैस टूर्नामेंट 1 अक्‍टूबर से


बता दें कि यूनाइटेड नेशंस ने बुजुर्गों को सम्मान देने के लिए 1 अक्टूबर को इंटरनेशनल डे फॉर पर्सन के रूप में स्वीकार किया है. इसी कड़ी में दुनिया भर में इस दिन पर तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इसी उपलक्ष्य में शनिवार को बुजुर्ग मतदाताओं को लोकतंत्र में उनकी अहम भागीदारी निभाते रहने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने सम्मानित किया. इसके लिए साहिबगंज में भी निर्वाचन विभाग द्वारा बुजुर्गों को सम्मानित किया गया.

इसके लिए जिला स्तर पर बुजुर्ग मतदाताओं को सम्मान करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया. अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस (इंटरनेशनल डे फॉर ओल्डर पर्सन) के तहत जिले के बुजुर्ग मतदाता लोचन मंडल को उपायुक्त राम निवास यादव द्वारा लोहंडा स्थित उनके निवास एवं वृद्धा भानु देवी को उनके निवास खुटहरी में जाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में अपर समाहर्ता विनय मिश्र एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर साहिबगंज राहुल आनंद भी उपस्थित रहे.

सम्मान समारोह के अंतर्गत लोचन मंडल (उम्र 106 वर्ष) एवं भानु देवी उम्र 105 वर्ष को पुष्प एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया. दोनों बुजुर्ग बोरियो विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं, वहीं उपायुक्त राम निवास यादव ने बुजुर्गों से उनका कुशलक्षेम पूछा और उनका आशीर्वाद भी लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details