साहिबगंज में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई तीव्रता - झारखंड में भूकंप
13:24 August 21
झारखंड में भूकंप के झटके
रांची/साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज में भूकंप के झटके लगे हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है. बता दें कि भूकंप दोपहर 12:07 बजे आया.
ये भी पढ़ें-हादसों का हाईवे है पलामू-रांची NH, सड़क पर रेंगते हैं वाहन
इसकी नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी ने भूकंप की जानकारी दी. भूगर्भ शास्त्री रंजीत के अनुसार जमीन के अंदर 10 किमी झटका था, इस लिए अहसास नहीं हुआ. भूकंप का केंद्र साहिबगंज से 117 किमी दूर देवघर था. साहिबगंज महाविद्यालय के भूगर्भ शास्त्री प्रोफेसर रंजीत सिंह ने पुष्टि की है.