साहिबगंज:भारतीय मारवाड़ी युवा मंच ने कोरोना के टीकाकरण को सफल बनाने और कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए 'ईच वन कॉल एलेवन' कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मारवाड़ी समिति की अध्यक्ष सुनीता चिरानिया और सचिव मोहित बेगराजका ने बताया कि अभियान के दौरान कम से कम एक लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. हर युवा साथी 11 लोगों को कोरोना टीका लगाने के लिए प्रेरित करेगा और उसमें से सभी लोग 11 व्यक्ति को कोरोना टीका लगाने के लिए प्रेरित करेंगे. इस तरह एक चेन बनेगी जो लोगों को कोरोना टीका लगवाने के लिए प्रेरणा देगी.
साहिबगंज में 'ईच वन कॉल इलेवन' कार्यक्रम शुरू, कोविड टीकाकरण के लिए बनी प्रेरणा चेन - कोरोना टीका लगाने के लिए किया जा रहा प्रेरित
साहिबगंज में ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए एक चेन बनेगी. इसकी पहल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की तरफ से की गई है. एक शख्स 11 लोगों को और फिर 11 लोग आगे ग्यारह-ग्यारह लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे. इस तरह चेन बनेगी और लोगों को प्रेरणा मिलेगी.
साहिबगंज में कोरोना का टीका
यह भी पढ़ें:कभी नक्सली संगठन में रहकर बड़े कांड को देता था अंजाम, अब ग्रामीणों के लिए बना मसीहा
जिला प्रशासन कोरोना काल में जिलेवासियों से अपील कर रहा है कि कोविड वैक्सीन केंद्र पर लोग पहुंचें और टीका लगवाएं. सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील की जा रही है कि लोगों को समझा-बुझाकर अधिक से अधिक लोगों को टीका दिलाएं.