साहिबगंज:कोरोना काल में जिला अस्पताल के प्रांगण में गंदगी का अंबार देखा गया है. इससे स्वास्थ्य विभाग बेखर है और रोजाना कोरोना संदिग्ध मरीजों का जांच जिला अस्पताल से ही किया जा रहा है.
साहिबगंज: जिला अस्पताल प्रांगण में गंदगी का अंबार, स्वस्थ्य विभाग की खुली पोल
साहिबगंज जिला अस्पताल के बाहर नाले का पानी बहने की वजह से गंदगी का अंबार देखा गया. वहीं से रोजाना कोरोना संदिग्ध मरीजों का जांच सैंपल लिया जाता है. इससे स्वस्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आ रही है.
जिला अस्पताल के बाहर गंदगी
वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी बढ़ चुकी है. हर गली, मोहल्ला, गांव को सेनेटाइज कराया जा रहा है. जिस मुहल्ले में कोरोना मरीज मिलते है उस मोहल्ले को सील कर सेनेटाइज कराया जाता है. गंदगी को साफ कराया जाता है, ताकि वायरस होने का खतरा ना हो. लेकिन इन दिनों साहिबगंज के जिले के बड़े और मुख्य अस्पताल में गंदगी का अंबार देखा जा रहा है.
प्रांगण में फैला नाले का पानी
जिला अस्पताल के प्रांगण में नाला का पानी बह रहा है. इस गंदे पानी से होकर लोग अस्पताल के अंदर प्रवेश करते है और बाहर आते है. लोग अपने पैरों में गंदा पदार्थ लेकर डॉक्टर के चेंबर, मरीज के पास तक पहुंच रहे है. इस प्रांगण के पोस्टमार्टम हाउस के पास कूड़ा का अंबार लगा हुआ है. साफ-सफाई नहीं होने से लोगों को परेशानी बढ़ने लगी है. जिला अस्पताल में इस तरह गंदगी का फैलना कोरोना को न्योता दे रहा है. जिला स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की वजह से आज कोरोना मरीज की संख्या एक हजार के आकड़ों को पार कर चुका है.