झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज कॉलेज का नए प्रिंसिपल बने डॉ राहुल कुमार, छात्रों ने किया स्वागत - प्रिंसिपल का प्रभार

साहिबगंज कॉलेज का निवर्तमान प्रिंसिपल डॉक्टर विनोद कुमार सेवानिवृत्त हो गए. कॉलेज के शिक्षकों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी. वहीं अर्थशास्त्र के प्रोफेसर डॉ राहुल कुमार संतोष ने प्रिंसिपल का प्रभार ग्रहण किया.

Dr. Rahul Kumar becomes principal of Sahibganj College
प्रिंसिपल बने डॉ राहुल कुमार

By

Published : Feb 1, 2021, 10:49 PM IST

साहिबगंज: साहिबगंज कॉलेज का निवर्तमान प्रिंसिपल डॉक्टर विनोद कुमार सेवानिवृत्त हो गए. उन्हें कॉलेज के सभी शिक्षकों ने भावभीनी विदाई दी. वहीं अर्थशास्त्र के प्रोफेसर डॉ राहुल कुमार संतोष ने प्रिंसिपल का प्रभार ग्रहण किया. शिक्षकों ने नए प्राचार्य को पुष्पमाला देकर स्वागत किया. राहुल कुमार संतोष ने 25वें प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया.

सिदो कान्हो मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका का इस बार साहिबगंज कॉलेज को युवा प्रिंसिपल मिला है, इससे छात्रों में खुशी की लहर है. आशा है कि साहिबगंज कॉलेज की दिशा और दशा बदलेगी, हर समस्या का निदान ससमय होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details