झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मरीज के आयुष्मान कार्ड से डॉक्टर ने की अवैध निकासी, बाद में दी धमकी - साहिबगंज

साहिबगंज में आयुष्मान कार्ड से अवैध निकासी का मामला सामने आया है. जिले के महाराजपुर में एक प्राइवेट हॉस्पिटल अपना हेल्थ केयर सेंटर का है. जहां डॉक्टर ने मरीज से फीस भी ले ली और कार्ड से पैसे की अवैध निकासी भी कर डाली.

पीड़ित बुजुर्ग

By

Published : Jun 23, 2019, 8:11 AM IST

साहिबगंज: आयुष्मान कार्ड से अवैध निकासी का मामला सामने आया है. डॉक्टर ने मरीज का पहले नकद फीस लेकर इलाज किया और बाद में आयुष्मान कार्ड से दस हजार निकासी कर लिया. साथ ही किसी को कुछ नहीं बताने का डॉक्टर और कंपाउंडर ने धमकी भी दिया.

आयुष्मान कार्ड से अवैध निकासी

अवैध निकासी
मामला जिले के महाराजपुर में एक प्राइवेट हॉस्पिटल अपना हेल्थ केयर सेंटर का है. एक मरीज विश्वनाथ पंडित अपना हर्निया का इलाज कराने पहुंचा. डॉक्टर ने पहले बोला कि कार्ड है एक रुपया नहीं देना होगा. लेकिन ऑपरेशन थिएटर में घुसाकर बुजुर्ग के बेटे से दवा का खर्च अलग और चार हजार फीस के बारे में बताया. बुजुर्ग का बेटा किसी पैसे का इंताजाम कर अपने पिता का इलाज कराया.

मरीज को दी धमकी
मरीज का कहना है कि पीएम आवास का पैसा, पेंशन का पैसा और कुछ रिश्तेदार से मांग कर चार हजार फीस और दो हजार दवा और ब्लड चेक कराने के लिए दिए. कार्ड से भी दस हजार रुपए निकल लिया है. बुजुर्ग मरीज ने कहा कि हम तो अपने पैसे से ठीक हो गए थे तो कार्ड से निकासी क्यों. बुजुर्ग के बेटे का कहना कि डॉक्टर ने धमकी भी दिया है कि कार्ड से निकासी का पैसे के बारे में किसी को नहीं बोलना है.

ये भी पढ़ें-CM ने की एसटी मोर्चा के साथ बैठक, कहा- ऐसे करें मिशन-65 की तैयारी

कार्रवाई की जाएगी
वहीं, सिविल सर्जन ने कहा कि मामला प्रकाश में आया है. मरीज ने एक आवेदन डॉक्टर के खिलाफ दिया है. जांच की जाएगी, मामला सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details