झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाल विकास परियोजना की ओर से दिव्यांग युवती को मिला ट्राइसाइकिल, परिवार में खुशी - बाल विकास परियोजना की ओर से दिव्यांग युवती को मिला ट्राईसाइकिल

साहिबगंज के उधवा प्रखंड के लखीजोल निवासी दिव्यांग युवती अनिग्रेड मुर्मू को बाल विकास परियोजना की ओर से ट्राइसाइकिल प्रदान किया गया. साइकिल मिलने से गरीब दिव्यांग युवती बहुत खुश है.

Divyang girl got tricycle towards child development project in sahibganj
दिव्यांग युवती को मिला ट्राईसाइकिल

By

Published : Dec 24, 2020, 6:53 AM IST

साहिबगंज: जिले के उधवा प्रखंड की दिव्यांग युवती अनिग्रेड मुर्मू सालों से ट्राइसाइकिल की आस लगाए बैठी थी, जिसका इंतजार बुधवार को खत्म हो गया. बाल विकास परियोजना की ओर से बुधवार को उसे ट्राइसाइकिल दिया गया.

ये भी पढ़ें-धनबाद रेल मंडल ने 298 कर्मचारियों को किया सस्पेंड, ECRKU ने जताया विरोध

ट्राइसाइकिल मिलने से खुशी

साहिबगंज के उधवा प्रखंड के लखीजोल निवासी दिव्यांग युवती अनिग्रेड मुर्मू को बाल विकास परियोजना की ओर से ट्राइसाइकिल प्रदान किया गया. ट्राइसाइकिल मिलने से गरीब दिव्यांग युवती बहुत खुश है, साथ ही उसके माता-पिता को भी खुशी का ठिकाना नहीं है. सालों से यह दिव्यांग युवती ट्राइसाइकिल की आस लगाए बैठी थी. उनके परिजनों की पारिवारिक परिस्थिति ऐसी नहीं थी कि वे उसके लिए ट्राइसाइकिल खरीद पाते. इसी बीच बाल विकास परियोजना की ओर से बुधवार को उसे ट्राइसाइकिल दिया गया. मौके पर उप प्रमुख जियाउल शेख और आंगनवाड़ी पर्यवेक्षिका कल्पना रानी उपस्थित थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details