साहिबगंजःसंभावित कोविड टीका के टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला टास्क फोर्स और पल्स पोलियो अभियान से जुड़े अफसरों की बैठक हुई. इस बैठक में उपायुक्त ने सभी डॉक्टर से अस्पताल में रख फ्रिज को ठीक कराने और उसकी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए.
साहिबगंजः जिला टास्क फोर्स की हुई बैठक, डीसी ने कोल्ड चेन दुरुस्त करने के दिए निर्देश - साहिबगंज में जिला टास्क फोर्स की हुई बैठक
संभावित कोविड टीका के टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर गुरुवार को साहिबगंज समाहरणालय सभागार में जिला टास्क फोर्स और पल्स पोलियो अभियान से जुड़े अफसरों की बैठक हुई.
ये भी पढ़ें-रांचीः नाबार्ड की ओर से राज्य ऋण संगोष्ठी का आयोजन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रहे मौजूद
बैठक में जिला स्तर पर आने वाली वैक्सीन के स्टॉक पर मंथन किया गया. उपायुक्त ने कोल्ड चेन दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए. बैठक में बताया कि जिला मुख्यालय पर वैक्सीन आने के बाद इसे प्रखंड स्तर पर फिर उप स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया जाएगा. इस बैठक में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को समय से पहले निर्धारित काम पूरा कर रिपोर्ट देने को कहा. इसके साथ ही प्रखंडवार माइक्रोप्लान बनाने के निर्देश दिए. इस बैठक में सिविल सर्जन, जिला स्तर के सभी डॉक्टर, डाटा मैनेजर, बीपीओ आदि मौजूद रहे.