झारखंड

jharkhand

साहिबगंज: ईद पर जिला प्रशासन की अपील, इसबार दिल से मिलाएं दिल, गले से गला नहीं

By

Published : May 25, 2020, 3:47 PM IST

ईद पर्व को लेकर साहिबगंज पुलिस प्रशासन चौकस हो गई है. लोगों से ईद पर गला और हाथ नहीं मिलाने की अपील की गई है. एसपी ने कहा जिम्मेदार नागरिक बनिए और शांतिपूर्वक ईद मनाइए.

administration appeal on eid in sahibganj
जिला प्रशासन की अपील

साहिबगंज: पूरा देश आज ईद मना रहा है. ऐसी स्थिति में नमाज अदा कर के गले मिलने की रश्म है. लोग एक महीने तक रोजा रखकर एक-दूसरे बधाई देते हैं. लेकिन लॉकडाउन में इस बार लोग गले नहीं मिल सकेंगे और न ही हाथ मिला पा रहे हैं.

देखें पूरी खबर

जिला प्रशासन ने धर्मगुरुओं के साथ एक बैठक में दिशा निर्देश दिया था कि अपने-अपने मस्जिद से अनाउंसमेंट कर दें कि कोई भी व्यक्ति किसी से गले नहीं मिले और ना ही हाथ मिलाए. शांति से ईद पर्व मनाए. पुलिस कप्तान ने कहा कि सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है. चौक-चौराहों के साथ मस्जिद के आसपास पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-पूरे देश में आज मनाई जा रही ईद, पीएम मोदी ने दी बधाई

एसपी ने कहा कि यह आदेश नहीं, लोगों से अपील है कि एक जिम्मेदार नागरिक बने और शांतिपूर्वक ईद मनाएं. साथ ही मस्जिद में एकसाथ नमाज नहीं पढ़े और न ही किसी से गले मिलकर बधाई दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details