साहिबगंज: पूरा देश आज ईद मना रहा है. ऐसी स्थिति में नमाज अदा कर के गले मिलने की रश्म है. लोग एक महीने तक रोजा रखकर एक-दूसरे बधाई देते हैं. लेकिन लॉकडाउन में इस बार लोग गले नहीं मिल सकेंगे और न ही हाथ मिला पा रहे हैं.
जिला प्रशासन ने धर्मगुरुओं के साथ एक बैठक में दिशा निर्देश दिया था कि अपने-अपने मस्जिद से अनाउंसमेंट कर दें कि कोई भी व्यक्ति किसी से गले नहीं मिले और ना ही हाथ मिलाए. शांति से ईद पर्व मनाए. पुलिस कप्तान ने कहा कि सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है. चौक-चौराहों के साथ मस्जिद के आसपास पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है.