साहिबगंज: सीटीएस कंपनी के माइंस में कई दिनों पहले कुछ अपराधियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. इस मामले के सिलसिले में संथाल परगना के डीआईजी खदान में जांच करने पहुंचे. डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने कहा कि जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
जानकारी के अनुसार यह मामला 9 फरवरी को आधी रात की घटना थी. 20 से 25 अज्ञात अपराधियों ने सीटीएस कंपनी के पत्थर खदान में घुसकर कई राउंड फायरिंग की थी. वाहनों पर बम फेंका और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. जिससे सीटीएस कंपनी को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ.