झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज सदर अस्पताल में डायलिसिस सेंटर की शुरुआत, मरीजों की कम होगी परेशानी - sahibganj news

साहिबगंज वासियों को स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सदर अस्पताल परिसर में डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन किया गया है (Dialysis Center Inauguration in Sadar Hospital of Sahibganj). नए डायलिसिस सेंटर से किडनी मरीजों को लाभ मिलेगा.

Dialysis Center Inauguration in Sadar Hospital
Dialysis Center Inauguration in Sadar Hospital

By

Published : Nov 16, 2022, 12:13 PM IST

साहिबगंज: जिले में पहली बार सदर अस्पताल परिसर में किडनी मरीजों के लिए डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन किया गया (Dialysis Center Inauguration in Sadar Hospital of Sahibganj). उद्घाटन राजमहल विधायक अनंत ओझा, डीसी रामनिवास यादव, सीएस डॉ रामदेव पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

यह भी पढ़ें:साहिबगंज सदर अस्पताल में मरीजों की तादाद बढ़ी, वायरल की चपेट में आ रहे लोग

मरीजों को सुविधा मिलेगी: विधायक ने कहा कि मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा, लोगों को अब डायलिसिस की सुविधा सदर अस्पताल में ही मिलेगी. स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार को लेकर सहयोग और समर्थन की आवश्यकता है. डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अस्पताल की व्यवस्था में लगातार सुधार का प्रयास कर रहा है. अब यहां के मरीजों को बंगाल और बिहार के भागलपुर नहीं जाना पड़ेगा. समय के साथ- साथ यात्रा भत्ता की भी बचत होगी और कम खर्च पर यहां के मरीजों को सुविधा अब मिलने लगेगी.

देखें वीडियो

निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा: रामदेव पासवान ने बताया कि 72000 वार्षिक आय वाले बीपीएल कार्ड धारी और आयुष्मान कार्डधारियों को यहां निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा मिलेगी. सामन्य के लिए 1206 रुपया डायलिसिस शुल्क लगेगा. यहां दो मशीन का इंस्टॉलेशन किया गया है. प्रति मशीन से तीन मरीजों का डायलिसिस होगा. इसके लिए एक डॉक्टर दो टेक्निशियन चार स्टाफ नियुक्त किए गए हैं. रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो गई है. एक हफ्ते के भीतर डायलिसिस सेवा भी शुरू होगी. सदर अस्पताल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड सरकार और संजीवनी के संयुक्त प्रयास से सेवा की शुरुआत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details