साहिबगंजःजिला सदर अस्पताल में डायलिसिस सेंटर का काम अंतिम चरण में है. इसके लिए डायलिसिस मशीन इसी महीने आ सकती है और फरवरी के अंत तक इसका संचालन शुरू हो सकता है. डायलिसिस सेंटर के संचालन की तैयारी पूरी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-झारखंड के सपूत शांति भूषण तिर्की को नमन, नक्सलियों से लड़ते हुए बीजापुर में दी शहादत
बता दें कि पीपीपी मोड पर जिला अस्पताल में डायलिसिस सेंटर शुरू किया जाना है. इसकी तैयारी तकरीबन पूरी हो गई है. इससे पहले यहां के लोगों को किडनी से संबंधित बीमारी होने पर डायलिसिस के लिए धनबाद, भागलपुर और मालदा जाना पड़ता था. अब जिला स्तर पर डायलिसिस सेंटर खुलने पर तमाम लोगों को राहत मिलेगी. इससे पीपीपी मोड पर संचालित किया जाना है. इससे निजी अस्पतालों से कम खर्च पर डायलिसिस कराए जाने की सुविधा मिल सकेगी.
डॉक्टर मोहन पासवान ने बताया कि किडनी से संबंधित समस्या से ग्रस्त मरीज को कई बार डायलिसिस कराना पड़ता है. इसके लिए पहले यहां व्यवस्था नहीं थी. अभी तक जिले में सूर्या नर्सिंग होम में ही डायलिसिस की सुविधा थी.