झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंजः मिर्जाचौकी बॉर्डर पर अवैध वसूली मामले में DGP ने लिया संज्ञान, पुलिस को दिए जांच के आदेश - साहिबगंज के मिर्जाचौकी बॉर्डर पर अवैध वसूली

साहिबगंज में ट्रकों चालकों से अवैध वसूली करने का एक वीडियो वायरल हुआ. मामला संज्ञान में आने के बाद डीजीपी ने जिला पुलिस को जांच करने के आदेश दिए.

illegal recovery case in sahibganj
झारखंड डीजीपी एमवी राव

By

Published : Aug 30, 2020, 8:14 AM IST

साहिबगंजःजिले के मिर्जाचौकी थाना के नाके पर एनएच-80 पर अवैध वसूली का एक वीडियो वायरल हुआ था. बिहार और झारखंड के मिर्जाचौकी बॉर्डर पर बिचौलियों द्वारा शुक्रवार रात में प्रति ओवर लोडेड ट्रक से अवैध रूप से पैसे की उगाही की जा रही थी. वीडियो वायरल होने के बाद डीजीपी ने मामले को संज्ञान में लिया और कार्रवाई के आदेश दिए.

सौ. ट्विटर

इसे भी पढ़ें-डॉक्टरों की लापरवाही से गई नवजात की जान, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

डीजीपी ने लिया मामले का संज्ञान
एनएच-80 पर एक बिचौलिया द्वारा प्रति ट्रक 200 से 300 रुपये की वसूली की जा रही थी. मामले में एक ड्राइवर ने बताया कि रुपये नहीं देने पर मारा-पीटा जाता है. अब तो प्रति ट्रक 700 रुपया लेने लगे हैं. रोजाना 500 से अधिक ट्रक इस बॉर्डर से पास करते हैं और रोजाना लाखों रुपये की उगाही होती है. शुक्रवार को मामले को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद डीजीपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला पुलिस को कार्रवाई करने का आदेश जारी किया. आदेश के बाद पुलिस कार्रवाई को लेकर रेस हो चुकी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details