साहिबगंज: गंगा दशहरा के अवसर पर आज श्रद्धालु सैकड़ों की संख्या में गंगा घाट पहुंचे और मां गंगा की पूजा अर्चना की. इस दौरान सभी ने मां गंगा से कोरोना मुक्त भारत हो, इसके लिए प्रर्थना की. आज गंगा दशहरा है. साहिबगंज में हजारों श्रद्धालु सुबह से ही गंगा स्नान कर पूजा अर्चना करने में व्यस्त रहे. शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना का एक खास महत्व होता है.
सुबह की पहली किरण के साथ पूजा करना ज्यादा शुभ माना जाता है. यही वजह है कि सुबह से ही गंगा घाट पर श्रद्धालु की भीड़ उमड़ी हुई है. सभी गंगा स्नान कर गंगा मैया से बस यही पर कामना कर रहे हैं कि इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से भारत मुक्त हो. इस महामारी की वजह से सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी हैं. हजारों लोग संक्रमित हो चुके हैं, रोजगार ठप पड़ चुका है, लोग भूखे रहने को विवश हैं.