साहिबगंज:पुत्र की लंबी आयु के लिए जितिया पर्व आज गुरुवार (5 अक्टूबर) से मनाई जा रही है. माताएं नहाय खाए के साथ पर्व शुरू करेंगी. इसे लेकर महिलाओं की भीड़ सुबह से शहर के मुक्तेश्वर गंगा घाट पर स्नान करने के लिए उमड़ी हुई थी. महिलाओं ने उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाई. जितिया पर्व पर गंगा स्नान का अलग ही महत्व है.
ये भी पढ़ें:बच्चों की सलामती के लिए कठिन परिस्थितियों में भी महिला पुलिस कर्मियों ने रखा है निर्जला व्रत
व्रती करेंगी 24 घंटे का उपवास:पर्व के दौरान महिलाएं गंगा स्नान कर पूजा पाठ करती हुई नजर आईं. शहर के मुक्तेश्वर गंगा घाट के अलावे नमामि गंगे घाट, शकुंतला सहाय घाट, चानन घाट, कबूतर खोपी घाट, शोभनपुर भट्टा गंगा घाट और राजमहल के सूर्य देव गंगा घाटों पर गंगा स्नान करने को लेकर भीड़ उमड़ी हुई थी. महिला अपने साथ भोजन बनाने के लिए गंगा जल का प्रयोग करती हैं. इसी जल से सात तरह की सब्जी बनती है. व्रती गुरुवार को खाने के बाद 24 घंटे तक निर्जला उपवास करेंगी. मान्यता के अनुसार इस पर्व को करने से पुत्र की आयु बढ़ती है.