साहिबगंजः कहा जाता है कि आस्था का कोई अंत नहीं है. जिला के मिर्जाचौकी महादेवबरण शिव मंदिर में भक्तों की ऐसी ही आस्था दिखी. मिर्जाचौकी और आसपास के भक्तों ने 54 फीट के कांवर से बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया.
इसे भी पढ़ें- साहिबगंज: नमामि गंगे घाट बनकर तैयार, पर्यटकों को मिलेगी सहूलियत
महाशिवरात्रि के अवसर पर मिर्जाचौकी और आसपास के गांव के शिव भक्तों की ओर से 54 फीट का कांवर लेकर मंदिर पहुंचे. उत्तर वाहिनी गंगा से जल लेकर चार धाम कहलगांव से चलकर पदयात्रा करते हुए कहलगांव, विक्रमशिला, शिवनारायपुर, पीरपैंती, अम्मापाली किशनीचक पकडिया पत्थलखान होते हुए श्रद्धालुओं ने मिर्जाचौकी महादेवबरण शिव मंदिर में भगवान शिव पर जलाभिषेक किया. इस कांवर पद यात्रा में हजारों की संख्या में शिव भक्तों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
शिवरात्रि के मौके पर मंदिर परिसर जय महाकाल, ओम नम: शिवाय, हर-हर महादेव, शिव शंभू और बोल बम के नारे गूंजायमान हो गया. शिव भक्तों ने बताया कि यह कांवर पद यात्रा हम सभी देश वासियो में प्रेम और सत्य के मार्ग पर चलने के लिए कामना कर रहे हैं. इस पदयात्रा में पुरुषों के अपेक्षा महिलाओं की भागीदारी अधिक देखी गई. साथ ही बालक-बालिकाओं ने इसमें भाग लिया.
जलार्पण के लिए 54 फीट का कांवर ले जाते भक्त पिछले वर्ष कांवर यात्रा में 108 फीट की कांवर में जल भरकर लाया गया था. लेकिन इस वर्ष 54 फीट के कांवर से जल भरकर लाया गया है. इस प्रकार के आयोजन से झारखंड बिहार के सीमावर्ती इलाकों में भक्तिमय का माहौल बना रहा.