साहिबगंजः आज गंगा दशहरा है. इसके मद्देनजर गंगा स्नान करने के लिए जिले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर के मुक्तेश्वर घाटों पर श्रद्धालु गंगा स्नान कर आम का चढ़ावा चढ़ा रहे हैं. इसके साथ ही पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की भी कामना कर रहे हैं. मान्यता है कि गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा स्नान और दान पुण्य करने से लोगों को सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त होती है. गंगा स्नान करने के लिए झारखंड सहित अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु पूजा करने के लिए पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Exclusive : दुती चंद का सनसनीखेज खुलासा, कहा- मेरी बहन मुझे ब्लैकमेल करती थी
बता दें कि शहर के मुक्तेश्वर घाट, शकुंतला सहाय घाट, शोभापुर घाट, गोपालपुर घाट, पत्थर घाट सहित राजमहल अनुमंडल के घाटों पर आज के दिन श्रद्धालु गंगा स्नान करने को लेकर सोशल डिस्टेंस को अपनाते हुए पूजा अर्चना करने में जुटे हुए हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि आज के दिन गंगा का जल स्पर्श करने से ही सारे पाप से मुक्ति मिल जाती है और दिल से जो भी गंगा मैया से मांग जाता है सारी मनोकामना पूरी हो जाती है.
लोग आज के दिन उपवास रख कर गंगा स्नान करते हैं और गंगा में फलों के राजा आम का चढ़ावा चढाते हैं. वहीं, गरीब दुखियों को दान पुण्य कर भोले बाबा की पूजा अर्चना करते हैं. गंगा दशहरा के दिन इस पूजा का विशेष महत्व होता है.