साहिबगंज:सोमवार की सुबह धर्म जागरण मंच की ओर से 54 फीट कांवर का शुभारंभ किया गया. जो तीन दिन तक करीब 70 किमी दूरी सड़क मार्ग से होते हुए बेरियो, बरहेट से शिवगाधी धाम पहुंचेगी. इसमें 700 भक्त हिस्सा ले रहे हैं. सभी लोग अपने कंधे पर कांवर रखकर शिवगामी धाम तक पहुंचाएंगे. सोमवार रात तक 30 किमी का सफर तय करके, बोरियो प्रखंड के बांझी में विश्राम करेंगे. इसके बाद मंगलवार को बरहेट से शिवगाधी धाम के लिए रवाना होकर बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण करेंगे.
इसे भी पढ़ें:Sawan 2023: सावन की दूसरी सोमवारी, देवघर बाबा धाम में उमड़े श्रद्धालु
धर्म जागरण मंच की ओर से रविवार को दर्जनों शिव भक्त साहिबगंज पहुंच गए. जिसमें मुक्तेश्वर गंगा घाट की सफाई की गई और रात भर कांवर को सजाया गया. फिर सोमवार की सुबह जल भर के पुरोहितों से पूजा पाठ कराया गया. उसके बाद कुंवारी कन्या, महिला, पुरुष सहित दर्जनों लोगों को अपने कंधे पर कांवर लेकर शहर का भ्रमण कराया गया. शहर के चौक बाजार स्थित डाकी नाथ मंदिर, चैती दूर्गा स्थान, साक्षरता चौक से होते हुए दूर्गा मंदिर के पास कांवर जत्था को रोककर पूजा करके रवाना किया गया. जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के व्यवस्था को देखते हुए ट्रैफिक रूट को बदल दिया गया.
बता दें कि जिला बरहेट प्रखंड शिवगादी धाम में बाबा भोलेनाथ गुफा में निवास करते हैं. इस शिवगादी धाम को मिनी बाबा धाम देवघर के रूप में जाना जाता है. हर साल लोग यहां परिधान में कांवर लेकर साहिबगंज और राजमहल गंगा घाट से स्नान करके कांवर में जल लेकर पहुंचते हैं.