झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंजः घना कोहरा से लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित, अभी तक नहीं हुई अलाव की व्यवस्था - Sahibganj news

साहिबगंज में आज सुबह से ही घने कोहरे की वजह से लोगों का जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है. दोपहर हो गई है, लेकिन सभी लोग घरों में दुबके हुए हैं. सड़क पर जरूरी कामकाज वाले व्यक्ति ही नजर आ रहे हैं.

The dense fog in Sahibganj
घरों में लोग दुबके

By

Published : Jan 20, 2021, 1:48 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 2:44 PM IST

साहिबगंज:जिले में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है. दोपहर हो चुका है, लेकिन सभी लोग घरों में दुबके हुए हैं. सड़क पर जरूरी कामकाज वाले व्यक्ति ही नजर आ रहे है. स्थानीय लोगों का कहना है अभी तक जिला प्रशासन की ओर से चौक- चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. इसका खामियाजा आम आदमी भुगत रहा है. इस कड़ाके की ठंड में गरीब लोगों का एकमात्र सहारा अलाव होता है, लेकिन इस बार कहीं भी वन विभाग की ओर से सूखी लकड़ी की व्यवस्था नहीं की गई है. इसकी वजह से गरीब इस कड़ाके की ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं.

साहिबगंज में घना कोहरा

ये भी पढ़ें-रांचीः गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू, वीडियो में देखिए जवानों की रिहर्सल परेड

जिला प्रशासन की ओर से अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं होने से जनजीवन पर बहुत ही असर पड़ा है अभी तक चौक-चौराहों पर सूखी लकड़ी प्रशासन की ओर से नहीं दी गई है. गरीब बेसहारा लोग किसी तरह अपनी व्यवस्था कर ठंड गुजारने को रात में मजबूर हैं. कुहासा से यातायात के साधनों पर भी असर पड़ा है, वाहनों का आवागमन सड़कों पर बहुत कम दिखा जा रहा है. सड़कें सुनसान नजर आ रहीं हैं ऐसी स्थिति में दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है. इस ठंड की वजह से बुजुर्ग और बच्चों पर सबसे ज्यादा असर पड़ने की संभावना है.

Last Updated : Jan 20, 2021, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details