साहिबगंज: जिले में स्वास्थ्य विभाग हर दिन डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में कैंप कर लोगों की स्वास्थ्य जांच कर रहा है. जिले में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. उधवा के अलावा साहिबगंज सदर, राजमहल और बोरियों में डेंगू पांव पसारने लगा है. अब तक एक मरीज की मौत डेंगू से हुई है.
ये भी पढ़ें:झारखंड में बर्ड फ्लू का मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, इन बातों का रखें खास ख्याल
जिले में 87 पॉजिटिव मरीज:डेंगू के केस की बात करे तो उधवा प्रखंड में 73, साहिबगंज में 12, राजमहल में एक और बोरियो में एक मरीज पॉजिटिव मिले हैं. इस तरह जिले में 87 मरीज पॉजिटिव पाया गया है. जिनका इलाज डाक्टर की देखरेख में घर पर या निजी अस्पतालों में चल रहा है. हालांकि सरकारी स्तर पर राजमहल और साहिबगंज सदर अस्पताल में डेंगू वार्ड खोलकर अतिरिक्त व्यवस्था की गई है. जिले में 321 मरीज का सैंपल लिया गया है जो संदिग्ध हैं.
सीएस अरविंद कुमार ने क्या कहा:सीएस अरविंद कुमार ने बताया कि मरीज की संख्या जरूर बढ़ रही हैं, लेकिन मरीज खतरे से बाहर हैं. नार्मल अवस्था में लोग अपना इलाज करा रहे हैं. उन सभी मरीज की राजमहल अनुमंडल अस्पताल में सीबीसी जांच की जा रही है. जिससे मालूम चल सके कि डेंगू मरीज के ब्लड में प्लेटलेट्स कितना है. कमी पाए जाने पर प्लेटलेट्स चढ़ाने के लिए बाहर रेफर किया जाएगा.
निजी अस्पताल में करवा रहे इलाज:साहिबगंज में डेंगू मरीज की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसको देखते हुए जिला सदर अस्पताल के वेयरहाउस में अलग से डेंगू वार्ड बनाया गया है. इसके अलावा राजमहल अनुमंडल अस्पताल में भी स्पेशल डेंगू वार्ड बनाया गया है. इसके बाद भी मरीज इन अस्पतालों में अपना इलाज नहीं करा कर निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. या कुछ डॉक्टर से संपर्क कर अपने घर पर दवा ले रहे हैं.
साहिबगंज में नहीं है व्यवस्था:डेंगू मरीजों की प्लेटलेट्स की जांच के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल में सीबीसी मशीन का उद्घाटन किया गया है, ताकि मालूम चल सके कि डेंगू के मरीज के ब्लड में कितना प्लेटलेट्स है. प्लेटलेट्स कम होने पर उन्हें चढ़ाने के लिए बिहार या बंगाल भेजा जाएगा. साहिबगंज में इसे चढ़ाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है.